उत्तर प्रदेश चुनाव में सबसे दिलचस्प और कांटे की जंग अमेठी में होने वाली है। क्योंकि यहां पर बीजेपी ने राजा संजय सिंह की बड़ी रानी गरिमा सिंह को टिकट दिया है। जबकि छोटी रानी अमिता सिंह को कांग्रेस की तरफ से टिकट मिला है। अमेठी में रानी गरिमा सिंह का मुकाबला सपा के मौजूदा विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति से है।
पूरी ताकत झोंकेंगे शाह
- साथ ही रानी अमीता सिंह के मैदान में उतरने से तो मुकाबला और दिलचस्प हो गया क्योंकि एक ही राजा की दोनों रानियां आमने-सामने हैं।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बाजी मारने के लिए कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपनी पूरी ताकत लगाने का प्रयास करेंगे।
- अमेठी बीजेपी नेताओं का कहना है कि कल अमित शाह अमेठी में ऐसा तीर चलायेगे कि कांग्रेस और सपा के चूले हिल जाएंगे।
सपा-कांग्रेस को क्लीन बोल्ड करने का देंगे उपदेश
- वहीं चुनावी पंडितो का कहना है कि बीजेपी ने गरिमा सिंह को टिकट देकर मास्टरस्ट्रोक खेला है।
- क्योंकि अमेठी के ज्यादातर लोग संजय सिंह की पहली रानी गरिमा सिंह से अधिक सहानुभूति रखते हैं।
- क्योंकि संजय सिंह उन्हें छोड़कर दूसरी शादी कर चुके हैं।
- इसीलिये कल खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस और सपा को क्लीन बोल्ड करने का गुर सिखाने के साथ सियासी फील्डिंग भी सेट करेंगे।
कल अमित शाह अमेठी में करेंगे जनसभा
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल यानि 16 फरवरी को अमेठी से पार्टी की प्रत्याशी गरिमा सिंह के समर्थन में यहां रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- अमित शाह कल लगभग दोपहर 1:00 बजे अमेठी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति से ली गयी है और जोर शोर से कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।
- चर्चा ये भी है कि बीजेपी ने बहुत चालाकी से गरिमा सिंह को मैदान में उतारा है, वे पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही हैं, टिकट के लिए उनके बेटे अनंत सिंह ने भी दावेदारी जताई थी।
- लेकिन बीजेपी ने गरिमा सिंह को तरजीह दी क्योंकि अमेठी के वोटरों की सहानुभूति गरिमा सिंह के लिए अधिक है।
- यदि कल अमित का सियासी ‘ब्रम्हास्त्र’ ने असर दिखा दिया तो अमेठी में पहली बार कमल खिलेगा।
- सियासी आंकलन है अगर ऐसा हो गया तो बीजेपी अगली बार लोकसभा सीट से भी राहुल गांधी को साफ़ कर देगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amethi District
#Amit Shah amethi rally live
#Amit Shah election rally in Amethi
#amit shah in amethi
#Amit Shah live speech
#Amit Shah rally in Amethi
#BJP
#BSP
#Congress
#Congress candidate
#Election 2017
#gayatri prasad prajapati
#gayatri prasad prajapati rani amita singh in amethi
#Nomination
#Photos
#rani amita Singh
#samajwadi party candidate
#SP
#videos
#अमित शाह का लाइव भाषण
#अमित शाह की अमेठी इलेक्शन रैली
#अमित शाह की रैली लाइव
#अमेठी जिला
#अमेठी में अमित शाह की रैली
#कांग्रेस
#कांग्रेस प्रत्याशी
#गायत्री प्रसाद प्रजापति
#नामांकन
#प्रत्याशी
#फोटो
#बसपा
#भाजपा
#रानी अमीता सिंह
#विधानसभा चुनाव 2017
#वीडियो
#सपा
#समाजवादी पार्टी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.