उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक की जा रही है. ऐसे में आज बैठक के दूसरे और अंतिम दिन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में पहुंचे हैं. बैठक में अमित शाह के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डॉ दिनेश शर्मा भी शामिल हुए.
बैठक में अमित शाह के संबोधन के मुख्य अंश-
- चुनाव की सफलता के बाद ये पहली कार्यसमिति की बैठक है.
- आनंद का विषय है की काफी लम्बे समय बाद उत्तर प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत से बीजेपी सरकार बनी है.
- 2014 में तय हो गया था की 2017 में भाजपा की सरकार आएगी.
- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर बहुत मेहनत कर के बूथ मज़बूत किया है.
- यूपी का कार्यकर्ता कुर्सी पर नही बैठता है.वो परिश्रम करता रहा है.
- उसने रात-दिन काम किया है.
- 10 सदस्यों से बनने वाली पार्टी 11 करोड़ लोगों तक पहुँच गई.
- दुनियां का सबसे बड़ा संगठन बीजेपी है.
- बीजेपी देशभक्त कार्यकर्ताओं का संगठन है.
- अंतिम कार्यकर्ता को भी ह्रदय से प्रणाम.
- बीजेपी का कार्यकर्ता सपा बसपा जैसा नही है.
- कई बार विजय अहंकार की बढाता है.
- हमारे कार्यकर्ताओं को विनम्र बनना होगा.
- 325 सीटें जीतने के बाद घूमना आलस्य की शुरआत है.
- यूपी मे परिवर्तन के लिए मिले हैं वोट.
- यूपी के सीएम योगी को यूपी की सामान सौंपी गई.
- सपा बसपा के लोग गुंडागर्दी में लिप्त रहे.
- जातिवाद परिवार यूपी के लिए नासूर है.
- किसानों के लिए सबलोग बात करते है.
- लेकिन प्रधानमंत्री की एक ही योजना बोआई से लेकर कटाई तक सब को फ़ायदा देती है.