भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे। शहर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका अमौसी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत भी किया। अमौसी एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे समतामूलक चौराहा गोमती नगर पहुंचे। यहां उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
अमित शाह ने यहां महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अमित शाह मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग चले गए। सीएम के सरकारी आवास पर अमित शाह भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा सहित तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद थे।
महात्मा ज्योतिबा फुले का मनाया गया 191वां जन्मदिवस
आज महात्मा ज्योतिबा फुले का 191वां जन्मदिवस है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्विटर पर बधाई दी है। ज्योतिबा फुले का पूरा नाम जोतिराव गोविंदराव फुले था। उनका जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में महाराष्ट्र के एक माली परिवार में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मदिवस पर नमन। सामाजिक सुधार पर उनकी लगन और मेहनत से हाशिए पर रहने वालों को मदद मिली। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और युवाओं के बीच शिक्षा को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अटूट काम किया था।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर प्रकट किया समादर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विट पर लिखा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर मैं उनके प्रति अपना समादर प्रकट करता हूं। वे एक आदर्श राष्ट्र -निर्माता थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे लिखा कि सामाजिक सुधार, महिला शिक्षा, और जातिगत पूर्वाग्रह से मुक्त के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। ज्योतिबा फुले ने जीवन भर महिलाओं की शिक्षा और दलितों की स्थिति में परिवर्तन लाने का काम किया। पूरे देश में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर उन्हें याद कर पुष्प अर्पित कर रहे हैं।
#लखनऊ – सीएम @myogiadityanath और @BJP4India अध्यक्ष @AmitShah माल्यार्पण के बाद निकलते हुए. pic.twitter.com/Bc2Zb60GV5
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2018