उत्तर प्रदेश में चल रहे 2017 विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टयाँ अपने चुनाव प्रचार में तेज़ी से लगी हुई है. लेकिन इस चुनाव के दौरान प्रचार में लगे प्रत्याशी और नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और धार्मिक मुद्दों पर विवादित बयान देने से बाज़ नही आ रहे हैं. जिससे न केवल चुनाव आयोग के नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ रही हैं बल्कि लोगों पर भी इसका ख़ासा बुरा प्रभाव पद रहा है.
बागपत में लोगों में जहर घोलने वाला वीडियो वायरल-
- लोगों में जहर घोलने वाला बागपत का एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
- इस वीडियो में एक सम्प्रदाय विशेष के युवकों ने न केवल प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना साधा है बल्कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सिर कलम करने की भी धमकी दे डाली है.
वीडियो की जांच में जुटा पुलिस प्रशासन-
- यूपी के बागपत में लोगों दिलों में जहर घोलने वाला वीडियो हुआ वायरल.
- वायरल हुए इस वीडियो में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का सिर कलम करने की भी धमकी दी गई है.
- यही नही इस वीडियो में अभद्र शब्दो का भी जमकर प्रयोग किया गया है.
- वायरल हुए इस वीडियो की जांच में पुलिस और जिला प्रशासन तेज़ी से जुटा हुआ है.
- प्राप्त जानकारी के अनुसार ये वीडियो दोघट थाना क्षेत्र के बामनोली गाँव के टिल्ले पर बनाया गया है.