भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय प्रवासी दौरे पर राजधानी लखनऊ में है. अपने दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने सोशल मीडिया को मज़बूत बनाने का निर्देश दिया. जिसमे उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में आने वाली गलत खबर को काउंटर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर जोर दिया.
ये ही पढ़ें :अमित शाह ने की विभाग और प्रकल्प पदाधिकारियों के साथ बैठक!
खबरों का बारीकी से करें अध्ययन-
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज मीडिया आई टी चुनाव प्रबंधन के साथ बैठक की.
- ये बैठक फिलहाल खत्म हो चुकी है.
- बैठक के दौरान अमित शाह ने मीडिया रिसर्च मीडिया वाच के जरिये सभी खबरों पर नजर रखने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने लगाये आगरा एसएसपी पर गंभीर आरोप!
- उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट में चलने एवं छपने वाली खबरों का बारीकी से अध्ययन करने पर भी जोर दिया है.
- बता दें कि अमित शाह ने सभी मोर्चो प्रकल्पों के प्रमुखों को अपने क्षेत्र में और मजबूती से काम करने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: रेरा: 9 नामचीन बिल्डरों को अथॉरिटी ने दिया तगड़ा झटका!
- साथ ही स्थानीय निकाय चुनाव 2019 के लोक सभा चुनाव के लिय अभी उन्होंने टिप्स दिए.
- उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में जाकर संपर्क अभियान चलाने एवं संगठन को मज़बूत करने के लिए ये टिप्स दिए हैं.
ये भी पढ़ें :वाराणसी में बोल गया मेयर का काम, 20 फीट धंसी सड़क!