भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ में है. दौरे का दूसरा दिन अमित शाह आज लखनऊ में आयोजित विभिन्न कार्यकर्मों में शिरकत करेंगे. इस दौरान अमित शाह रविवार 30 जुलाई की शाम साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें :CSA विवि: दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट!
इन कार्यकर्मों में शामिल होंगे अमित शाह-
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ पहुंचे थे.
- वे यहां तीन दिनों के प्रवास पर रहेंगे.
- गौरतलब हो कि अमित शाह के लखनऊ पहुँचते ही प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचलें काफी तेज़ हो गई हैं.
- अपने दौरे का दूसरा दिन अमित शाह आज लखनऊ में आयोजित कई कार्यकर्मों में शामिल होंगे.
- इस दौरान अमित शाह आज शाम साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें :जिसने हमको वोट दिया है उसका ही शौचालय बनवाया जायेगा!
- प्रवास के दूसरे दिन भी शाह पूरे दिन संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे.
- बैठको का दौर सुबह 10 बजे से शुरू होगा जो कि बीजेपी कार्यलाय के माधव सभागार मे होगी.
- दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक दीनदयाल जन्मशताब्दी विस्तारक कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी.
- वही दोपहर 1 से 2 बजे तक कार्यकर्ता के घर मे भोजन पश्चात 3 बजे से 4 बजे तक मौर्चो के राष्ट्रीय पदधिकारियों के साथ बैठक होगी.
ये भी पढ़ें :पाउडर मामले का खुलासा NIA की जांच के बाद होगा-ह्रदय नारायण दीक्षित
- शाम 4 बजे से 5 बजे तक चुनाव प्रबंधन पर बैठक सोशल मीडिया व मीडिया पर चर्चा होगी.
- इसके पश्चात शाम 5 बजे अमित शाह साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे.
- जहाँ वह प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करेंगे.
- रात 8 बजे से 9 बजे तक अमित शाह सीएम आवास पर डिनर करेंगे.
- ये डिनर वरिष्ट पत्रकारो के साथ होगा.
- जिसमे वरिष्ट पत्रकार मनीष मिश्रा, संजय चौहान, रोहित दिक्षित, कफील शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :शिक्षा मित्रों ने अधिकारियों को बंधक बना कर बाहर से जड़ा ताला!