बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं मेें टिकट ना मिलने से भारी रोष है। बीजेपी का शीर्ष नेताओं को इसके चलते अपने ही पार्टी से जुड़े नेताओं का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। बीजेपी में सालों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे नेता और कार्यकर्ताओं की अनदेखी से पार्टी में काफी विवाद हो रहा है।
अमित शाह के खिलाफ मोर्च खोलेंगे पार्टी नेता
- शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ आ रहे हैं।
- अमित शाह यहां यूपी चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टों जारी करने वाले हैं।
- इसकी जानकारी बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को मिलते ही उनके घेराव की योजना बना रहे हैं।
- बीजेपी ने अब तक अपनी लिस्ट में कई ऐसे नेताओं का टिकट काटा है, जो काफी समय से उसके लिए काम कर रहे थे.
- नेताओं का आरोप है कि शीर्ष नेता बाहरी नेताओं पर ज्यादा मेहरबान है।
- पार्टी के इस रवैये से आहत बीजेपी के नेता अब अपनी ही पार्टी के विरोध में खड़े हो गए है।
- बता दें कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को भी ऐसे विरोध का सामना करना पड़ा था,
- बीजेपी के दो नेताओं के मौर्य की गाड़ी को रोक लिया था, साथ ही उनकी गाड़ी के आगे लेट गए थे।
- टिकट कटने से नेता पार्टी पर टिकट बेचने और परिवारवाद जैसे आरोप भी लगा रहे हैं।