प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों की खुले में शौच करने की बुरी आदत को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों की इस बुरी आदत को बदलने का प्रयास सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी लगातार कर रहे हैं.ऐसे में अब लोगों की खुले में शौच करने की बुरी आदत को बदलने के लिए सुपरस्टार अमिताभ उन्हें फोन कर प्रेरित करेंगे.
बुरी आदत बदलने के लिए अमिताभ बच्चन लोगों को फोन कर प्रेरित करंगे-
- लोगों की खुले में शौच करने की बुरी आदत को बदलने के लिए सुपरस्टार अमिताभ उन्हें फोन कर प्रेरित करेंगे.
- पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय इस अभियान को शुरू करने जा रहा है.
- इस अभियान के जरिए मंत्रालय का मकसद यह जानना होगा कि खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके जिलों में कोई अब भी तो ऐसा नहीं कर रहा है.
- इस अभियान के तहत मंत्रालय का लक्ष्य बिग बी के प्री रेकॉर्डिड फोन कॉल का सहारा लेगा.
- इसके जरिए यह डाटा जुटाने का लक्ष्य है कि शौच मुक्त घोषित जिलों में अब भी कितने लोग ऐसा कर रहे हैं.
10 दिनों में 50,000 लोगों को की जाएगी कॉल-
- मंत्रालय की योजना है कि अगले सप्ताह या 10 दिनों में करीब 50,000 लोगों को यह कॉल कर यह प्री रेकॉर्डिड मैसिज सुनाया जाएगा.
- बिग बी का यह कॉल शॉच मुक्त जिलों के मोबाइल फोन्स पर रैंडम कॉल होगा.
- बता दें कि अभी तक देश में 90 जिले और करीब 1.58 लाख गांवों को शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है.
- अमिताभ बच्चन के कॉल से पहले लोगों को एसएमएस से जानकारी दी जाएगी कि उनके पास अमिताभ बच्चन का कॉल आएगा.
- इस कॉल के जरिए अमिताभ बच्चन पूछेंगे कि क्या आपका कोई परिजन या गांव का कोई अन्य व्यक्ति खुले में शौच करता है?
- कॉल रिसीव करने वाले को 1 या 2 नंबर दबाकर इसका जवाब देना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें