किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय में अब आने वाले मरीजों को बहुत ही कम कीमत में दवाएं मिल सकेंगी। केंद्र सरकार की अमृत फार्मेसी योजना के तहत यहां दो फार्मेसी मरीजों की सुविधा के लिए खोली गयी हैं। यहाँ आने वाले सभी मरीजों को अब 50 से 90 फीसदी कम दामों में जेनेरिक दवाएं मिलेंगी।
ये भी पढ़ें : केजीएमयू के हॉस्टल में मिला डेंगू का मरीज!
मरीजों को अब मिलेंगी सस्ती दवाएं
- केंद्र सरकार की अमृत फार्मेसी योजना के तहत यहां दो फार्मेसी की स्थापना केजीएमयू में हुई है।
- ये फार्मेसी पुरानी ओपीेडी और शताब्दी अस्पताल फेेज-1 में खोली गयी हैं।
- इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
- इस समारोह का आयोजन चिकित्सा विश्वविद्यालय के कलाम सेंटर में किया गया।
- इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे।
- कैंसर, कार्डियो वैस्कुलर सहित अन्य रोगों से ग्रस्त मरीजों को सस्ती दवाओं का लाभ मिलेगा।
- अमृत फार्मेसी की शृंखला में अब तक कुल 84 फार्मेसियों को विभिन्न चिकित्सालयों में खोला जा चुका है।
ये भी पढ़ें : केजीएमयू कर्मचारियों ने काला फीता बांध जताया विरोध!
- इस फार्मेसी में कैंसर की 164 दवाओं और कार्डियक की 191 दवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा।
- साथ ही सर्जिकल आइटम 50 से 90 प्रतिशत कम दरों पर उपलब्ध करा रहे हैं।
- इसी प्रकार ढाई लाख रुपये में मिलने वाला टाइटेनियम का घुटना भी सिर्फ 65 हजार रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
- फार्मेसी का सबसे अधिक फ़ायदा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को होगा।
- इस मौके पर चिकित्सा विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने कहा 70 फीसदी मरीजों को अपने इलाज के लिए बजट से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
- उन्होंने कहा कि यह फार्मेसी अपने नाम के अनुरूप मरीजों को जीवन देने वाली है।
ये भी पढ़ें : केजीएमयू ट्रामा सेंटर अग्निकांड: पांच अधिकारी निलंबित