सोशल मीडिया पर इन दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के डायनिंग हाल चर्चा के विषय बने हुए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर आज कल एएमयू में गैर-मुस्लिम छात्रों को नाश्ता और दोपहर का खाना न मिलने को लेकर ख़ासा प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जिसमे कुछ लोग ये आरोप लगा रहे हैं कि रमजान में गैर-मुस्लिम छात्रों को ब्रेकफास्ट व लंच नही मिल रहा है जबकि रोज़ा रखने वाले मुस्लिम छात्रों को रोज़े के अनुसार सेहरी व् रात्रिभोज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या करेंगे आज मेरठ का दौरा!
डायनिंग हाल इंचार्ज ने बताया ये कारण-
- गैर-मुस्लिम छात्रों को नाश्ता और दोपहर का खाना न मिलने के मामले में डायनिंग इंचार्ज से बात की गई.
- डायनिंग इंचार्ज शम्सुद्दीन ने बताया की आम दिनों में सुबह 7 बजे से 9बजे तक बच्चों को नाश्ता दिया जाता है.
ये भी पढ़ें :विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2017: तंबाकू पर रोक लगाये सरकार!
- वहीँ दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक छात्रों को लंच दिया जाता है.
- लेकिन रमजान के दिनों में छात्रों को रात में खाना और सहरी ही दी जाती है.
- इस दौरान गैर मुस्लिम छात्र सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना बाहर ही खाते हैं.
जल्द ही हॉस्टल में ब्रेकफास्ट और लंच की सुविधा मिलेगी-
- गैर मुस्लिम छात्रों को नाश्ता व लंच ना मिलने के मामले में AMU PRO से भी बात की गई.
- AMU PRO ओमार पीरजादा ने बताया जो छात्र पहले रोज़ा नही रखते थे वो आपसी सहमती से रहते थे.
- लेकिन इस बार छात्रों ने मांग की है कि हॉस्टल में लंच की सुविधा होनी चाहिए.
- जिसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रों को आन डिमांड ब्रेकफास्ट और लंच की सुविधा देने का निर्णय किया है.
ये भी पढ़ें :आज इलाहाबाद जंक्शन को कई सौगातें देंगे रेल मंत्री मनोज सिन्हा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें