Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

AMU विवाद: हम पर जो हमला हुआ, उसका जवाब हम देंगे- जमीर उल्लाह

AMU-student-protest-Former MLA Jamir Ullah challenge administration

AMU-student-protest-Former MLA Jamir Ullah challenge administration

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा. अब यह विवाद राजनीतिक मुद्दे में तब्दील हो चुका है. बीते दिन हुए छात्रों पर लाठी चार्ज के बाद छात्र धरने पर बैठ गये है, वहीं पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने लाठी चार्ज करने को लेकर प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा है कि वे हमले का जवाब देंगे.

छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर :

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहे विवाद में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. एएमयू के बाबे सैयद गेट पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों को समर्थन देने पहुचे बसपा के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने मंच से कहा कि अगर यूनिवर्सिटी को जमीर उल्ला के खून की एक एक बूंद की जरूरत पड़े तो एक एक बूंद बहा देगा.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=CMZqmlRVzac” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/a.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

जमीर उल्ला ने इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “इस लड़ाई में अपने आपको अकेला नही समझना.”

इसके साथ उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, “यह कोई फिलहाल का खेल नही है, यह खेल तो दो साल पहले से चल रहा था. बाबे सैयद गेट पर महेंद्र प्रताप के नाम पर उधम मचाने की कोशिश की गई, लेकिन कामियाब नही हुए.”

उन्होंने बताया, “आपका छोटा भाई लठ लेकर खड़ा हुआ था कि किसी में ताकत हो तो अंदर जाकर दिखाये, लेकिन वह अपने मकसद में कामियाब नही हुए.”

विधायक ने भाजपा सरकार पर लगाये आरोप:

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी जी और योगी जी के जो चंद गुंडे थे, वो अधिकारियों के बलबूते पर यहाँ तक चलकर आये.”

उन्होंने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा, “मैं उन सब अधिकारियों से कहना चाहता हूँ या तो वह अलीगढ़ छोड़कर चले जाये या फिर वह जेल जाने के लिए तैयार रहे, क्योंकि यह इतिहास में पहली मरतबा हुआ है.”

“ये नापाक लोग यहाँ तक आये, ऐसा कभी भविष्य में न हो, इसलिए मैं एडमिनिस्ट्रेशन से कहना चाहता हूँ कि चुपचाप रिपोर्ट लिख ले.”

कमजोर न समझने की दी चेतावनी:

इसके बाद उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, “आप जानते है ऊपर कोर्ट से लेकर हर बच्चा बिल्कुल तैयार है, यह कोई छोटी बात नही. तुमने बहुत गलत जगह हाथ डाला है.”

एएमयू में बीते दिन छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज की निंदा करते हुए जमीर उल्लाह ने कहा, “मैं इसको लाठी चार्ज नही कहता, मैं इसको हमला कहता हूँ.”

“पुलिस और योगी जी के गुंडों ने साथ मिलकर पर जो हमला किया है, इसका जबाब हम देंगे.”

उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा की “इतिहास लिखा जाना है अपने आपको कमजोर मत समझना.”

Related posts

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान- एससी-एसटी एक्ट पर देशव्यापी प्रोटेस्ट हुआ, प्रदर्शन के बाद सरकार ने उत्पीड़न शुरू किया, ‘पुलिस दलितों, प्रदर्शनकारियों को परेशान कर रही’, ‘बसपा अध्यक्ष ने गृहमंत्री से 3 अप्रैल को बात की’ ‘बसपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस जबरन केस लिख रही, सीएम से मुलाकात करके हमने ज्ञापन दिया, ‘पुलिस की उत्पीड़न की कार्रवाई को रोकने की मांग।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

किसानों को सिखाये अत्याधुनिक खेती के गुर

Vasundhra
7 years ago

 जिला अस्पताल परिसर के सरकारी आवास में हुई चोरी का खुलासा

UPORG Desk 5
6 years ago
Exit mobile version