गौहत्या पर अंकुश लगाने के लिए एक तरफ जहाँ प्रदेश भर से मुस्लिम समाज के लोगों आगे निकलर आ रहे हैं. वहीँ अब अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय ‘एएमयू’ छात्र संघ ने भी इस मामले में एक बेहतरीन पहल करते हुए गौहत्या पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है.
गाय-भैंस के मांस का कारोबार करने वाले बूचड़खानों पर लगे पूर्ण प्रतिबन्ध-
- अलीगढ विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर एक रैली का आयोजन किया गया.
- इस रैली को संबोधित करते हुए ‘एएमयू’ छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन देश भर में गौहत्या पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की.
- फैजुल ने कहा की हम हिन्दू भाइयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में उठाये गए किसी भी कदम का समर्थन करेंगे.
- इस दौरान फैजुल हसन ने ये भी कहा कि हम गाय और भैंस के मांस का कारोबार करने वाले सभी बूचड़खानों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की भी मांग करते हैं.
- फैजुल हसन ने ये भी कहा की हम गौहत्या के नाम पर हिंसा के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की भी मांग करते हैं.
- बता दें की इस सम्बन्ध में फैजुल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन भी लिखा है.