हाल ही में सूबे की राजधानी में एलडीए दफ्तर में बंदर ने घुसकर उत्पात मचाया था, अब अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के रनवे के करीब सियार दिखाई देने की सूचना से हड़कंप मच गया है। रनवे के करीब सियार का दिखना बेहद चिंताजनक है क्योकि यह कभी भी बड़े हादसे का कारण हो सकता है।
-
रनवे के करीब सियार दिखने की सूचना पर एयरपोर्ट प्रशासन एलर्ट हो गया है।
-
एयरपोर्ट अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी गुरूवार रात को सियार को पकड़ने के प्रयास करते रहें।
-
एयरपोर्ट अधिकारियों और वन विभाग की टीम ने सियार को पकड़ने के लिए रनवे के दोनों किनारों पर पिजडें लगाये।
-
वन विभाग की टीम ने सियार को पकड़ने के लिए एयरपोर्ट के किनारे मांस के टुकड़े भी फैलाये, लेकिन सियार सामने नहीं आया।
-
इस बीच सीआईएसएफ के जवान भी एयरपोर्ट पर सियार को पकड़ने की मशक्कत करते नजर आयें।
-
हालांकि घण्टों छानबीन करने के बाद भी अधिकारियों को सियार की मौजूदगी के कोई निशान हाथ नहीं लगे।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली से देहरादून जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया!
यह भी पढ़ेंः राजधानी में एम्बुलेंस को मिला ‘ग्रीन कोरीडोर’, 24 मिनट में पहुंची एअरपोर्ट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें