पुलिस लाकप में किशोर ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास
- रायबरेली – पुलिस लाकप में किशोर ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास |
- फर्जी मामले कबूल करने का मार पीट कर बना रहे थे दबाव |
- पुलिस की बर्बरता के चलते किशोर ने खुद को लाकप में लगाई आग |
- सदर कोतवाली का मामला।
- लाकप में किशोर ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, चौकी इंचार्ज ने की थी किशोर के साथ बर्बरताप्रदेश में सीएम योगी भले ही पुलिस को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दे रहे हों मगर जब मन में पुलिस नाम का शब्द आता है तो पुलिस का वहीं पर बर्बर चेहरा सामने आ जाता है जिसके लिए पुलिस हमेशा अपनी किरकिरी कराती रहती है, रायबरेली में पुलिस की बर्बरता का ऐसा ही एक मामला सामने आया जहाँ पुलिस की बर्बरता से बचने के लिए एक नाबालिग किशोर में पुलिस लॉकअप के अंदर आत्महत्या करने का प्रयास कर डाला।
चोरी के मामले कबूल कराना चाहते थे चौकी इंचार्ज
दरअसल शहर क्षेत्र में विगत कई दिनों से चोरी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही थी और पुलिस के ऊपर खुलासा करने का दबाव था जिसके चलते चौकी इंचार्ज इंदिरा नगर ने एक नाबालिक किशोर शिवम अवस्थी पुत्र सुरेंद्र कुमार अवस्थी को उठा लिया और उसकी लॉकअप में बंद कर जमकर पिटाई की चौकी इंचार्ज किशोर से सादे कागजों पर दस्तखत करवा कर चोरी के पूर्व कई मामले कबूल कराने का दबाव बना रहे थे, आरोपों को कबूल कराने के लिए चौकी इंचार्ज ने किशोर की जमकर पिटाई की और जब युवक ने झूठे आरोप नहीं कबूले तो उसको चौकी इंचार्ज लेकर कोतवाली पहुंच गए।
सदर कोतवाली के लाकप में हुई घटना
कोतवाली पहुंचते ही नाबालिग किशोर ने वहां पर बैठे होमगार्ड से लेकर निरीक्षकों तक के पैर पकड़ कर अपनी बेगुनाही बतानी चाहिए मगर पुलिस तो पुलिस थी सब ने उसको गालियों से नवाजते हुए लॉकअप में डाल दिया, चौकी इंचार्ज फिर से उस पर चोरी की घटनाओं में संलिप्तता कबूल करने का दबाव बनाने लगे ला कप में पड़ी माचिस को लेकर किशोर ने खुद को आग के हवाले कर दिया और उसके कपड़े धो धो कर जलने लगे कोतवाली में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया किशोर के मुताबिक खुद चौकी इंचार्ज के हाथों में भी जलने के निशान मौजूद है मामला बिगड़ता देख किशोर के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने परिजनों की सुपुर्दगी में किशोर को घर भेज दिया
कार्यवाही की जगह अंजान बने अधिकारी
पुलिस लॉकअप में किशोर द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास में पूरे जिले में पुलिस विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं मगर जिले के जिम्मेदार अधिकारी चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही करने की बजाय मामला संज्ञान में ना होने की बात कह रहे हैं मामले के बाबत जब क्षेत्राधिकारी नगर गोपीनाथ सोनी से दूरभाष पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है अगर जांच में किसी भी प्रकार की सत्यता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]