उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने स्पेशल टास्क फ़ोर्स के साथ एक संयुक्त अभियान सूबे के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में चलाया था, जिसके बाद अभियान में ATS और STF ने मिलकर कुल 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। इस दौरान ATS-STF ने मुजफ्फरनगर के कुटेसरा गाँव से आतंकी अब्दुल्ला को पकड़ा था।
पूरे प्रकरण पर एडीजी क़ानून व्यवस्था आनंद कुमार का बयान आया है. इस मामले पर उन्होंने पूरी बात बताई.
पश्चिमी ज़िलों में आतंकवादी होने की मिली थी खबर:
- एडीजी क़ानून व्यवस्था ने बताया कि जानकारी मिली थी कि पश्चिमी ज़िलों में आतंकवादी हैं.
- खबर थी कि आतंकवादी बांग्लादेशी हैं.
- इसी जानकारी के आधार पर पर छापा मारा गया.
- फ़र्ज़ी मोहर, दस्तावेज़ और आपत्तिजनक सामान मिले बरामद किये गए हैं.
- इसके अतिरिक्त जेहादी लिटरेचर भी मिला है.
- दबिश में बम बनाने का तरीका भी मिला है.
- उसने पूछताछ में फैजान का नाम बताया है
- दबिश से पहले फैज़ान गायब हो गया है.
- जानकारी के अनुसार, फैज़ान भी बांग्लादेशी है .
- वो अंसारुल्लाह नाम के संगठन से जुड़ा है, अंसारुल्ला प्रतिबंधित संगठन है.
- एडीजी ने बताया कि अभी तक अब्दुल्ला कस्टडी में है.
- उन्होंने कहा कि चार अन्य से भी पूछताछ की जा रही है.
मुजफ्फरनगर से पकड़ा गया आतंकी(another terrorist located):
- यूपी ATS और STF की संयुक्त टीमों को रविवार को बड़ी उपलब्धि मिली है.
- ATS और STF ने जिला मुजफ्फरनगर से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है.
- आतंकी को थाना चरथावल के गाँव कुटेसरा से गिरफ्तार किया गया है.
- इसके साथ ही आतंकी के पास से फर्जी निवास पर आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद हुआ है.
- गौरतलब है कि, यूपी ATS और STF DIG सहारनपुर के निर्देशन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में अभियान चला रही है.
आतंकी अब्दुल्ला देता था आतंकियों को आश्रय(another terrorist located):
- यूपी ATS ने STF के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर जिले से एक बंगलादेशी आतंकी को पकड़ा है.
- पकड़े गए आतंकी का नाम अब्दुल्ला बताया जा रहा है.
- अब्दुल्ला के पास से फर्जी निवास पर आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया गया है.
- आतंकी अब्दुल्ला आतंकियों को आश्रय देने और आईडी तैयार करने का काम करता था.