उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रामपुर माँफी गाव में आज एक सूखे कुएँ से प्राचीन मूर्तियाँ और कीमती पत्थर बरामद हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल मूर्तियो को कुए निकालकर थाने ले गयी है.
ये है पूरा मामला
- मामला मऊ जिले के मधवुन थाना क्षेत्र के रामपुर माँफी गाव का है.
- जहाँ एक सूखे कुएँ से प्राचीन मूर्तियाँ और कीमती पत्थर बरामद हुए है.
- बता दें कि गाँव वालों ने कुए में मूर्तियों को देखकर इस बात की सूचना पुलिस को दी थी.
- जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मूर्तियों को कुँए से निकाल कर थाने ले गयी है.
- इस मामले में पुलिस फिलहाल मूर्ति चोरो की तलाश कर रही है.
- ज्ञातव्य हो कि पिछले माह में जिले के दोहरीघाट थाने के अंतर्गत प्राचीन मंदिरसे करोड़ों रुपये की मूर्ति चोर समेत बरामद की गई थी.
- जिसके बाद गिरफ़्तार चोर को जेल भेज दिया गया था.
- बता दें कि कुए से बरामद मूर्तियो में वराह भगवान , विष्णू भगवान की शेषनाग की लगी मूर्तियाँ व कीमती पत्थर भी बरामद हुए है.
- हालाकि कुए से मिली मूर्तिया बगल के गाँव के प्राचीन शिव मन्दिर की है जहाँ से ये मूर्तियाँ चोरी की गयी थी.
- इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात करने पर अभी उन्होंने कोई जवाब नही दिया है.
- बता दे कि मऊ जिले के इस इलाके मे कई प्राचीन मन्दिर है.
- जो सैकडो वर्ष पुराने है लेकिन सुरक्षा के इन्तजाम नही होने के कारण मन्दिरो से आये दिन मूर्तिया चोरी होती रहती है.