कहते हैं कि रक्त दान एक बहुत बड़ा दान होता है यह दान न केवल किसी की जान बचाता है बल्कि रक्त दान करने वाले व्यक्ति को भी यह एक अच्छा एहसास कराता है. इस दान के लिए देश के कई भागों में कई तरह के कैंप लगाये जाते हैं, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ऐसा ही एक कैंप लगाया गया था. बता दें कि यह कैंप लखनऊ के प्रसिद्ध अस्पताल इंडिया में किया गया बता दें कि यह अस्पताल निराला नगर में स्थित है. जहाँ अंदाज़-ए-लखनऊ कार्यक्रम के अंतर्गत यह महादान किया गया है.
रक्तदान करने के लिए आये कई लोग :
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नेक काम की ओर कदम उठाया गया.
- बता दें कि यहाँ के निराला नगर स्थित इंडिया अस्पताल में एक रक्तदान का कैंप लगाया गया था.
- यही नहीं यहाँ पर अन्य तरह की चिकित्सकी जांच के लिए भी एक कैंप लगाया गया जहाँ मरीजों ने अपना चेकअप कराया.
- आपको बता दें कि यह कैंप अंदाज़-ए-लखनऊ कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया जिसका नेतृत्व शिल्पी पाहवा द्वारा किया गया.
- यही नहीं इस कैंप में डॉक्टर इमरान व डॉक्टर जुबेर का भी बेहद अहम योगदान रहा है.
- आपको बता दें कि इस कैंप में यह महादान करने के लिए कई लोग आये.
- साथ ही कई लोगों ने अपना खून देकर किसी के जीवन को बचा पाने में योगदान दिया है.
[ultimate_gallery id=”66025″]