उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद से नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच प्रेस कांफ्रेंस की लड़ाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार 13 मई को बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। किन्हीं कारणों से प्रेस कांफ्रेंस में आखिरी समय में बदलाव किया गया, जिसके बाद अनीस अहमद उर्फ़ फूल बाबू ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
बसपा की प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के मुख्य अंश:
पार्टी में वापस बुलाये गए अनीस अहमद की प्रेस कांफ्रेंस:
- मैं 1989 में बीएसपी ज्वाइन की थी,
- 1996, 2002 , 2007 से 12 तक लगातार मैं MLA बना,
- बहन मायावती जी ने मुझे राज्य मंत्री का दर्जा दिया,
- कल मैंने पार्टी ज्वाइन किया है,
- बहन मायावती जी ने जो किया वो बहुत पहले किया होता तो नतीजे कुछ अलग होते,
सुरक्षा की क्या जरुरत नसीमुद्दीन को:
- नसीमुद्दीन ने सुरक्षा की बात की, उन्हें सुरक्षा की क्या ज़रूरत है,
- मुरादाबाद में अफ़ज़ल और उनके गुंडों ने मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस न करके के लिए कोशिश की,
- लेकिन मीडिया और प्रशासन ने मदद की,
- रही बेटी की बात तो मुझे भी नही मालूम कि नसीमुद्दीन के कोई बेटी भी है,
- हमने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किये है,
- बहन मायावती जी से मिलने में भी रोकते थे,
- 34 साल में 4 मुसलमान तक नही जोड़ पाए,
- मैने बहन जी के खिलाफ एक शब्द नही बोला आज तक,
- मुस्लिम समाज को हम बड़े पैमाने पर जोड़ेंगे पार्टी में,
- कांशीराम साहब और बहन मायवती जी का जो मिशन है वो चलता रहेगा,
- दबी जुबान में लोग बहन जी के साथ हैं,
- हर पार्टी में अपनी अलग प्लांनिग है पार्टी चलाने की और कौन सी पार्टी है जो चंदे पर नही चलती है,
- मैं बहन मायावती जी का आभारी हूँ जो उन्होने पार्टी में मुझे वापस लिया,
- बहन जी से मैने वादा किया है कि हम पार्टी की आगे ले जाएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें