राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर-जी में एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। सोमवार को उसका शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। मृतका के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। ससुरालीजनों ने पुलिस को उसके सुसाइड करने की बात बताई है। वहीं मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए ससुर और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लेने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम सेक्टर-जी निवासी अचल सिंह सतरिख बाराबंकी स्थित माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य है। वह पत्नी व दो बेटों और बहुओं के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा अजय सिंह अपनी पत्नी अनुसुइया (35) व तीन बच्चों आलोक(12), वैष्णवी (7) व विराट (3) के साथ घर के ग्राउंड लोर पर रहते हैं। जबकि अचल अपनी पत्नी व छोटे बेटे संजय सिंह व बहू के साथ प्रथम तल पर रहते हैं।
अजय एक ठेकेदार की साइड पर सुपरवाइजर के रुप में काम करता है। उसकी पत्नी अनुसुइया बाराबंकी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी। अचल सिंह ने बताया कि अजय व अनुसुइया आगे के कमरे में और तीनों बच्चे पीछे के कमरे में सोते हैं। सुबह करीब 6 बजे बेटा आलोक उठकर आगे के कमरे में गया तो अनुसुइया को चादर और पंखा के सहारे फांसी पर लटकता देखा। आलोक के चिल्लाने पर सभी कमरे में पहुंचे। आनन-फानन में परिवार के लोग अनुसुइया को नीचे उतार कर पास के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
………………………………………………………………………………..
Web Title : Anganwadi activist anusuiya Death in suspicious circumstances
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
………………………………………………………………………………..