हम आंगनवाड़ी हैं, योगी जी की साली हैं…,योगी “जीजा” रिहा करो, बहना को रिहा करो…, साली करती हैं पुकार, योगी जीजा सुनो पुकार…। ये नारे सुनकर आप को थोड़ी हंसी तो आएगी लेकिन ये नारे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां लगा रही हैं। दरअसल अपनी नेता नीतू सिंह की पिछले दिनों हुई गिरफ़्तारी के विरोध में महिला आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां अनिश्चितकालीन धरने पर गई हैं। महिलाएं नीतू की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।
एक संत को ऐसा कहना शोभा नहीं दे रहा
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपना जीजा बनाकर गोरखपुर में नीतू की रिहाई की गुहार लगा रही हैं।
- उनका कहना है कि हमारी बड़ी बहन नीतू सिंह ने सीतापुर जिले में बीते 8 दिसंबर को योगी की फोटो के साथ गंधर्व विवाह किया है।
- योगी इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं वह हमारे जीजा हुए।
- वहीं धरना दे रही योगी की सालियों की मांग है कि क्या जीजा योगी या तो सालियों की मांग को पूरा करें अन्यथा दीदी को अपना लें।
- यह ऐलान किसी और जिले की आंगनबाड़ी ने नहीं बल्कि गोरखपुर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया है।
- महिलाओं ने नगर निगम गोरखपुर परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरा नहीं हो जाती तब तक हमारा यह आंदोलन चलता रहेगा।
- वहीं कुछ योगी के समर्थकों का दबी जुबान से कहना है कि एक संत को ऐसे शब्द कहना शोभा नहीं देता।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें