मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव किठौली के रहने वाले निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस पर आज धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक युवक कि गांव के ही चार-पांच युवकों ने सिर में हमला कर के हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. जिसके बाद नाराज़ ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए आज धरना दिया .
बेटे की हत्या पर कार्रवाई न होने से नाराज है परिजन:
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौली गाँव के रहने वाले जितेंद्र का आरोप है कि उनके 22 साल के बेटे दीपक को सात जुलाई 2018 को गांव के ही आदेश उर्फ लाला अपने चार पांच साथियों के साथ घर से बुलाकर ले गया था.
जितेंद्र ने बताया कि दीपक ने जाने के लिए मना किया लेकिन वह जबरदस्ती ले गए और भोला झाल पर ले जाकर दीपक को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए.
जब किसी ने परिवार को सूचना दी कि दीपक घायल अवस्था में पड़ा है तो उन्होंने उसे पहले सुभारती मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका सीटी स्कैन हुआ तो पता चला कि उसके सर की हड्डी टूटी हुई आई थी.
जिसके बाद परिजनों ने दीपक को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर भी सीटी स्कैन हुआ तो जांच में पाया गया कि सर की हड्डी टूट जाने से खून पेट तक पहुँच गया है.
मारपीट की वजह से बेटे की मौत का आरोप:
दीपक का मेरठ में उपचार चल ही रहा था कि 11 जुलाई को दीपक की मौत हो गई. जिसके बाद इस मामलें में आदेश उर्फ लाला समेत चार पांच अज्ञात के खिलाफ जानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी की नहीं की गयी. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई.
वहीं एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने इस मुकदमे की विवेचना को सरधना थाने में ट्रांसफर कर दिया. अब परिवार ने बताया कि सरधना थाना पुलिस भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जिस कारण उन्हें एसएसपी ऑफिस पर धरने पर बैठना पड़ा.
परिवार का आरोप है कि पुलिस हत्या की वारदात को एक्सीडेंट मान कर जांच कर रही है जिसकी वजह से आरोपियो से न तो पूछताछ की गई और न ही कोई कार्रवाई की गई. मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें इंसाफ नही मिला तो धरना जारी रखेंगे.
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: क्या है हत्या से पहले की व्हाट्सएप कॉल का राज?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें