किसानों ने भरी हुंकार:तार हटाने की बात की तो कुर्सी नही बचा पाओगे
हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों व किसान नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में किसानों के साथ किसान नेताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं मांगों को लेकर एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में किसान आवारा पशुओं से काफी परेशान है चारों तरफ तार लगाकर रात में लाठी लेकर किसान खेतों की रखवाली कर रहा है उसके बावजूद फसल बच नहीं पा रही है।कहा सरकार ने एक नया नियम लागू कर दिया है कि खेतों में तार नहीं लगाए जाएंगे। कहा कि अगर खेतों में तार नहीं लगाए जाएंगे तो एक भी दाना फसल घर नहीं पहुंचेगी ऐसी परिस्थितियों में किसान नेताओं ने कहा तार हटाने की बात अगर हुई तो कुर्सी नहीं बच पाएगी।
विज़ुअल
बाइट-रावेंद्र सिंह चौहान,मण्डल अध्यक्ष
Report:- Hariamol