मकानों में दरार आने से आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
मथुरा-
सरकारी विभागों द्वारा निर्माण कार्यों में बरती जाने वाली लापरवाही एवं मानकों की अनदेखी किए जाने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। ऐसे ही हालात इन दिनों वृंदावन की छीपी गली में देखे जा सकते हैं। जहां नगर निगम द्वारा पेयजल लाइन डालने के बाद से मकानों में दरारें आने का सिलसिला शुरू हो गया है। स्थिति कैसी है आप इन दृश्यों में भी देख सकते हैं कि किसी मकान की दीवारों में तो किसी के फर्श में किस प्रकार दरार आ गई है। क्षेत्र के करीब आधा दर्जन मकानों में दरार आ जाने से क्षेत्रीय लोगों की चिंता बढ़ने के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद द्वारा उनकी सुनवाई न किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित लोगों द्वारा मंगलवार को नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। साथ ही उन्होंने इस समस्या के निराकरण की मांग की है।
Report – Jay
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें