उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) सैनिक कल्याण मंत्री अनिल राजभर आज मेरठ सर्किट हाउस पहुंचे. जहाँ बीजेपी नेताओं सहित आलाधिकारी ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री अनिल राजभर को मेरठ सर्किट हॉउस में ही गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान से नवाज़ा गया.
#मेरठ : सर्किट हाउस में राज्यमंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मान! @CMOfficeUP @UPGovt @AnilRajbharbjp pic.twitter.com/sWBHNGNkW5
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 18, 2017
अपन मांगों को लेकर अनिल राजभर से मिलने पहुंचे होमगार्डो-
- सैनिक कल्याण राज्य मंत्री अनिल राजभर आज मेरठ पहुंचे.
- जहाँ उनका सर्किट हॉउस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान किया गया.
- इस दौरान कई होमगार्डो अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री अनिल राजभर से मिलने पहुंचे.
- लेकिन इन होमगार्डो को सैनिक कल्याण मंत्री अनिल राजभर से मिलने नही दिया गया.
- यही नही इन होमगार्डो को उन्ही के अधिकारियों ने बाहर भागा दिया.
- बता दें कि मंत्री अनिल राजभर सर्किट हाउस के अन्दर फिलहाल सभी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
- जबकि ये होमगार्ड बाहर परेशान खड़े हैं.
- इन होमगार्डों का कहना है पीआरडी जवानों की आर्थिक और मानसिक परेशानियाँ से जूझ रहे हैं.
- गौरतलब हो कि पीआरडी जवानों का मानदेय होमगार्ड के मानदेय से अधिक होता था.
- लेकिन अब पीआरडी जवानों का मानदेय होमगार्डों से भी कम है.
- ऐसे में ये जवान मंत्री अनिल राजभर से मिलकर इस मानदेय को सामान करने की मांग करना चाहते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें