Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: पशुपालन विभाग ने किया 23वें चरण के पशु टीकाकरण का शुभारंभ

जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट प्रांगण में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित खुरपका व मुंहपका टीकाकरण नियंत्रण कार्यक्रम के 23वें चरण का शुभारम्भ किया गया। वही इस मौके पर विकास खण्ड धर्मापुर, करंजाकला, बक्शा, सदर के बहुउद्देशीय सचल वाहन से टीकाकरण टीमें अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुई।

टीम में शामिल है अनुभवी डॉक्टर्स:

टीम में डॉ. एसके अग्रवाल, डॉ. धर्मेंद्र सिह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. आलोक चौधरी, डॉ. ओपी यादव, लेखाकार कंचन सिंह, मानवेंद्र सिह, संजय तिवारी, हनुमान प्रसाद शुक्ला, राकेश समदरिया, अवधेश यादव, अवधेश कुमार सिंह प्रथम, अवधेश कुमार सिंह द्वितीय, ओम प्रकाश यादव, संजीव कुमार, सर्वेश कुमार, सुनील कुमार यादव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, बसंत सिह, उमा सिह आदि उपस्थित रहे। शेष विकास खण्डो की टीमें अपने अपने विकास खण्ड परिसर से रवाना हुई।

63 टीमें करेगी काम:

इसके अंतर्गत जनपद में आठ लाख नब्बे हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिये 63 टीमें कार्य करेगी. प्रत्येक टीम में एक पशु चिकित्साधिकारी के साथ दो पशुधन प्रसार अधिकारी एवं दो अन्य सहयोगी लगाये गये हैं.

यह अभियान लगातार 45 दिनों तक चलेगा, जिसमें जनपद के गोवंश एवं महिषवंश के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा.

आठ माह से ऊपर के गर्भित पशुओं एवं चार माह से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जायेगा.

छूटे पशुओं का टीकाकरण बाद में किया जायेगा.

सभी विकास खण्ड के पशु चिकित्साधिकारी विकास खण्ड स्तर पर इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी होंगे.

जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को बनाया गया है.

उनसे इस नंबर 08858314387 पर संपर्क किया जा सकता है।

मुख्य पशु चिकित्सक ने बीमारी की दी जानकारी:

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि खुरपका-मुहपका एक विषाणुजनित बीमारी है जो मुख्य रूप से जुगाली करने वाले पशुओं को प्रभावित करती है।

इस बीमारी से संक्रमित पशु को तेज बुखार आता है।

खुर व पैर के जोड़ पर और दोनों खुरों के बीच में दाने पड़ जाते हैं, जीभ व मसूढों में छाले पड़ जाते हैं.

मुंह से लार गिरने लगती है। पशु चारा खाना छोड़ देता हैं और लंगड़ाने लगता है.

इससे पशु की उत्पादकता घट जाती है। इस बीमारी से बचाव के लिए पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है।

उन्होंने पशुपालकों से अपील किया कि टीकाकरण कार्य के लिए लगाई गई टीम का सहयोग कर अपने समस्त पशुओं का टीकारकरण अवश्य करायें।

अभियान का टीकाकरण रोस्टर में इन ग्राम पंचायतों में किया जाना है:

सुईथाकला का सुइथाकला, क्शा, सुजानगंज का अमाव, मंुगराबादशाहपुर का धौरहरा, मछलीशहर का बरईपार, शीतलगंज का सुदनीपुर, बरसठी का वाजिदपुर, सिकरारा का लखौवा, धर्मापुर का पिलखिनी, रामनगर का तरती, रामपुर का आशानंदपुर, मुफ्तीगंज का भदेवरा, जलालपुर का जरहिलाकला, केराकत का अमहित, डोभी का कोपा एवं सिरकोनी का अहमदपुर शाहगंज का कोपा, खुटहन का खुटहन, करंजाकला का आदमपुर, बदलापुर का बदलापुर खुर्द, महराजगंज का पूरा गम्भीर शाह में किया जाएगा।

जौनपुर से तन्मय बरनवाल की रिपोर्ट

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जौनपुर न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

हरदोई: सपना देख माँ काली के मंदिर पहुंचे भक्त ने काट ली अपनी गर्दन

Sudhir Kumar
6 years ago

कासगंज में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गए शहीद कांस्टेबल की शहादत पर आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

Desk
4 years ago

किसान नेताओं ने सरकारी धान खरीद पर उठाए सवाल -किसान नेताओं ने कहा सरकारी क्रय केंद्रों का हाल बेहाल।

Desk
2 years ago
Exit mobile version