उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ के छात्रसंघ की अध्यक्ष अंजली सिंह के नेतृत्व में छात्राओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। छात्राओं ने राज्यपाल को कानपुर में हुए रेल हादसे में पीड़ित परिवार वालों की मदद के लिए 10 हजार रुपये इकठ्ठा करके चेक सौपा है।

राज्यपाल ने की छात्राओं की सराहना

  • छात्राओं ने राज्यपाल को अपने संसाधन से एकत्र किये गये रूपये दस हजार के धनराशि का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये जाने हेतु सौपा।
  • छात्राओं ने यह राशि गत माह कानपुर में हुये रेल हादसे के पीड़ितों के सहायतार्थ जमा की है।
  • राज्यपाल ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि सरकार अपने स्तर से कार्य करती हैं।
  • परन्तु जब नागरिक स्वयं द्वारा दूसरों की मदद हेतु आगे आते हैं तो यह दूसरों के लिये उदाहरण के रूप में अनुकरणीय होते हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रेन हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए लड़कियों ने बढ़ाये हाथ!

  • ऐसे कार्य दूसरों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
  • युवा हमारे देश का भविष्य है।
  • उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को समाज में दूसरों के दुःख बांटने में और सुख पहुंचाने में सहयोग करना चाहिये।

यह था घटनाक्रम

  • गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट 21 नवम्बर को सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं थीं।
  • इस भीषण ट्रेन हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए।
  • इस भीषण हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों की मदद से लिए नवयुग कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष अंजली सिंह ने ज्योती पाठक, आंशिका यादव की मदद से हजरतगंज में लोगों से चंदा इकठ्ठा किये थे।
  • छात्राओं ने लोगों से इस काम के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की थी।
  • नवयुग कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष अंजली सिंह के साथ लड़कियों ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए हाथ बढ़ाया तो ट्रैफिक पुलिस, ई-रिक्शा चालक, ऑटो चालक, दुकानदारों और राहगीरों ने भी सहायता मदद की थी।
  • उन्होंने ने हजरतगंज, आलमबाग, नाका, चारबाग सहित कई इलाकों में लोगों से चंदा मांगकर यह धनराशि इकठ्ठा की थी।
  • बता दें कि इससे पहले भी अंजली ने इलाहबाद और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लाईन में लगे लोगों को बिस्किट और पानी बांटा था।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के सपोर्ट में उतरीं लड़कियां, बिस्किट पानी बांटकर दिए यह टिप्स!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें