Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Exclusive: कागजों में सिमट कर रह गई 10 रुपये में टिफिन देने की योजना

Annapurna Yojana suspended in Faizabad uttar pradesh-1

उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार के शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 23 जिलों में अन्नपूर्णा योजना के तहत श्रमिकों को 10 रुपये में भरपेट भोजन देने की योजना फिलहाल महज़ कागज़ों में सिमट कर रह गई है। यूपी के फैजाबाद जिला में गरीब मजदूरों को मुंह चिढ़ाती ये योजना ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक साल पूरा होने पर रंगारंग कार्यक्रम कर जश्न मनाया हो। लेकिन श्रमिकों को 10 रुपये में टिफिन देने का वादा आज तक नहीं पूरा हो पाया। मजदूरों का पेट भरने के लिए अन्नपूर्णा योजना के तहत खाना देने का दावा किया गया था लेकिन ये योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और आज तक नहीं शुरू हो पाई।

इस संबंध में जब हमारे ‘फैजाबाद संवाददाता आशुतोष पाठक’ ने उप श्रम आयुक्त राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों के लिए योजनाएं घाोषित की गई थी। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ से वर्तमान में बोर्ड द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं कि ये योजना किसी कारणवश स्थगित कर दी गई है। यहां पर निविदाकर्ता के जो आवेदन आये थे वो तकनीकी दिक्कत के चलते पास नहीं हो पाए थे।

उन्होंने बताया कि फैजाबाद में करीब 45 हजार श्रमिक पंजीकृत हैं। जिन्हें बोर्ड द्वारा संचालित योजनायों का लाभ समय-समय पर दिया जाता है। यहां जिस जगह वर्कर काम करते हैं वहां करीब 100 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाना था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संस्थाओं का चयन नहीं हो पाया इसके चलते एक बार भी मजदूरों को ये टिफिन सेवा का लाभ नहीं मिल पाया।

गौरतलब है कि मजदूरों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए यूपी के 23 जिलों में अन्नपूर्णा योजना शुरू की जानी थी। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्लू) में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 10 रुपये में दोपहर का भोजन देने का वादा किया था। लंच टिफिन की शुरुआत पिछले साल शुरू की जानी थी। इसके बाद यह योजना इलाहाबाद व अन्य जिलों में भी लागू की जानी थी।

राज्य सरकार पंजीकृत श्रमिकों को दस रुपये में दाल, चावल, रोटी और सब्जी सहित भरपूर भोजन 10 रुपये में उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा योजना के तहत देने जा रही थी। बीओसीडब्लू इसके लिए पिछले साल टेंडर जारी किया था। बोर्ड के सचिव व उप श्रमायुक्त बीजे सिंह ने बताया था कि खाने पर आने वाला बाकी का पैसा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड वहन करेगा। श्रमिकों सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए संस्थाओं, फर्मों व कंपनियों से 7 से 21 अगस्त के बीच ई- टेंडर मांगे गये थे। लेकिन कुछ कमी के कारण यह योजना जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रही है।

इन जिलों में लागू होनी थी सस्ते भोजन की योजना

जिस दौरान 2 अगस्त 2017 को इस योजना के लिए निर्देश जारी किये गए थे उस समय हापुड़ जिला में 585 श्रमिक पंजीकृत थे। वहीं मुरादाबाद में 341 बरेली में 245, मेरठ में 400, झांसी में 730, अलीगढ़ में 210, इलाहाबाद में 1229, वाराणसी में 919, गोरखपुर में 445, गौतमबुद्धनगर में 237, गाजियाबाद में 450, जौनपुर में 500, बदायूं में 1030, बुलंदशहर में 342, शाहजहांपुर में 240, फैजाबाद में 100, चित्रकूट में 700, गोंडा में 200, महोबा में 1525, बांदा में 518, बलरामपुर में 500, इटावा में 300, आजमगढ़ में 120 श्रमिक पंजीकृत थे। लेकिन इन जिलों में श्रमिकों को 10 रुपये में भोजन नसीब नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं डिजिटल इंडिया की बात करने वाली भाजपा सरकार के श्रम मंत्रालय की वेबसाइट पर भी टेंडर या ताजा अपडेट उपलब्ध नहीं है।

Annapurna Yojana suspended in Faizabad uttar pradesh

ये भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ पर थर्ड डिग्री टॉर्चर: युवक को नंगा करके पीटा

ये भी पढ़ें- बिजनौर में खेत गई महिला से चार युवकों ने किया गैंगरेप

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में युवती से बलात्कार, 20 हजार में बेचा

Related posts

बाराबंकी: महिला प्रधान ने करवाई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

Shivani Awasthi
7 years ago

लखनऊ- ट्रैफिक से निपटने के लिये विभाग कर रहे हैं मंथन

kumar Rahul
7 years ago

एडीजी की फटकार के बाद स्पर्श के परिजनों से मिले एसएसपी!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version