शनिवार 9 सितम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में निवेशक अंसल API के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। इसके साथ ही सभी निवेशक अंसल API(ansal API) के खिलाफ निवेशकों के पैसे दबाने के आरोप के तहत SSP कार्यालय में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाएंगे।
एसएसपी दीपक कुमार से मिलेंगे निवेशक(ansal API):
- राजधानी लखनऊ के जाने-माने बिल्डर अंसल API के खिलाफ उसके सैकड़ों निवेशकों में गुस्सा भरा हुआ है।
- जिसके तहत शनिवार को सैकड़ों की संख्या में निवेशक राजधानी की सड़कों पर उतरेंगे।
- इसके साथ ही निवेशक सुबह 10 बजे एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार से इस विषय में मुलाकात करेंगे।
- साथ ही अंसल पर कार्रवाई की भी मांग करेंगे।
- सभी निवेशक शनिवार को डालीगंज पुल स्थित एसएसपी कार्यालय में अंसल API के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
अंसल API पर करोड़ों रुपये दबाने का आरोप(ansal API):
- राजधानी लखनऊ के बिल्डर के खिलाफ उसके निवेशक शनिवार को सड़कों पर होंगे।
- इसके साथ ही निवेशक एसएसपी दीपक कुमार से अंसल पर कार्रवाई की मांग भी करेंगे।
- अंसल API पर अपने निवेशकों पर करोड़ों रुपये दबाने का आरोप लगा हुआ है।
- वहीँ अंसल API की कोई भी योजना LDA से नक्शा पास न होने के चलते अधर में लटकी हैं।
ये भी पढ़ें: जनसुनवाई के लिए बढ़े अधिकारी, 150 से 15000 हुई संख्या
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें