भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने यूपी के हरदोई जिला में पासी सम्मलेन के दौरान खाने के लंच पैकेट में देशी शराब की शीशी एक धार्मिक स्थल पर बांटवा दी। ये शराब के पौवे बड़े और बुजुर्गों के साथ ही नाबालिग बच्चों को भी बांटे गए। इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो शराब वितरण से नाराज सदर सांसद अंशुल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। सांसद ने पत्र के जरिये कहा है कि शराब का वितरण उनके समाज के लिए गलत और निंदनीय है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को पार्टी गम्भीरता से ले अन्यथा हमें सड़क पर उतरना पड़ेगा। सांसद ने कहा यदि प्रकरण पर अधिकारियों की लापरावही है तो उन पर भी कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए।
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र में सांसद अंशुल वर्मा ने कहा है कि 6 जनवरी 2019 को मेरे संसदीय क्षेत्र (लोक सभा) हरदोई के प्राचीन धार्मिक स्थल श्रवण देवी मंदिर में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल द्वारा आयोजित पासी सम्मेलन के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को नाबालिग बच्चों के मध्य लंच पैकटो में शराब की शीशी का वितरण किया है। यह अत्यंत दुखद है कि जिस संस्कृत की हमारी पार्टी दुहाई देती है। हमारे नवआगंतुक सदस्य नरेश अग्रवाल उस संस्कृति को भूल गए हैं।यह और भी दुख की बात है कि उसी समाज में मैं भी सांसद चुनकर आया हूं और मैं हमेशा ही अपने समाज को नशे जैसी को कुप्रवत्तियों से दूर रहने हेतु जागरूक करता रहता हूं। आज जब हमारी सरकार धर्म में आस्था दिखा रही है एवं देश के अंतिम व्यक्ति को देश की मुख्यधारा में लाने हेतु प्रयासरत है। ऐसे समय में नरेश अग्रवाल द्वारा हमारे पासी समाज का उपहास करते हुए जनपद के प्रख्यात शक्तिपीठ में शराब बांटने जैसा निंदनीय कार्य किया है। यदि इस प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधियों को पार्टी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया तो हमारे समाज के हितार्थ चाहे सड़क पर उतरना पड़े उनके सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। यदि इस प्रकरण में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही साबित होती है तो पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध भी कठोर विभागीय कार्यवाही करने की कृपा करें।”
गौरतलब है कि दलितों को लुभाने और उन्हें अपना शागिर्द बनाने के लिए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने हरदोई में पासी सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ जमा हुई। सम्मेलन खत्म होने के बाद सभी लोगों को खाने के जो पैकेट दिये गए उनमे शराब के क्वार्टर भी दिए गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि बड़े बूढ़ों के साथ बच्चों को भी शराब बांट दी गई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा था। वह जगह कोई और नहीं बल्कि शहर का प्रतिष्ठित मंदिर श्रवण देवी का स्थान था जिसे लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है।
हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल भाजपाई होने के बाद अब पूरी तरह से अपनी पुरानी फिजा बनाने में जुट गए हैं। यूपी के हरदोई जिले में नरेश अग्रवाल अपना कद बढ़ाने के लिए जोर शोर से प्रयास कर रहे हैं। आगामी चुनाव और अपनी साख को कायम रखने के लिए नरेश अग्रवाल ने शहर के प्राचीनतम मंदिर श्रवण देवी के स्थान पर पासी सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक और बूढ़े भी इस सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन खत्म होने के बाद सभी को खाने के पैकेट दिए गए थे।
इस पैकेट में शराब के पौवे भी थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो चर्चाओं का बाजार गरमाने लगा। वहीं सम्मेलन को लेकर भाजपा से दलित सांसद अंशुल वर्मा ने इस सम्मेलन पर कहा कि यह सरासर गलत हुआ है। हमारे समाज को लुभाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाना बिल्कुल भी उचित नहीं है।सांसद ने नरेश अग्रवाल को कहाकि ऐसे काम न करें पार्टी में दलदल न करें। वह इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व में करेंगे और कहेंगे कि नरेश अग्रवाल को ही चुनाव लड़ा दिया जाए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]
इनपुट – मनोज तिवारी