Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एंटी करप्शन पोर्टल से मुख्यमंत्री ने छेड़ी बेईमानों के खिलाफ बड़ी मुहिम

UPCOCA: culprits

Shalabh Mani Tripathi

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ दी है। एंटी करप्शन पोर्टल इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है और इसके जरिए आम लोग भ्रष्ट नौकरशाहों और कर्मचारियों के खिलाफ सीधी शिकायत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पोर्टल लांच होने के 24 घंटे के भीतर ही आम लोगों के जरिए हासिल हुई एक वीडियो क्लिप के आधार पर गाजीपुर जिले के मरदह थाने के इंसपेक्टर अरूण कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

वीडियो क्लिप के आधार पर ये देखने में आया था कि इंसपेक्टर अरूण कुमार थाने में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों से अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे। वीडियो मिलते ही इसे सम्बधित अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए और कुछ ही देर में इस्पेक्टर को निलम्बित कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोर्टल का सकारात्मक इस्तेमाल करें और स्टिंग आपरेशन कर भ्रष्ट नौकरशाहों और कर्मचारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सरकार की मदद करें। इसके लिए भ्रष्ट और नकारा अधिकारियों के खिलाफ किसी भी तरह का आडियो-वीडियो बनाकर पोर्टल पर शिकायत की जा सकती है। खास बात ये है कि शिकायत करने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान कर दिया है कि किसान अपने खेत की मिट्टी का जहां चाहें जितना चाहे उपयोग कर सकते हैं। गांवों के किसान अपने खेत की मिट्टी का अपने उपयोग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों में समीक्षा की गई तो ये सामने आया कि कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी मिट्टी ले जाने वाले किसान भाइयों और ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं।

यहाँ दर्ज कराएँ अपनी शिकायत : http://jansunwai.up.nic.in/publicpage_corruption.aspx

कुछ जगहों पर अवैध वसूली के प्रयास की भी जानकारी मिली जहां वक्त रहते फौरन कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री के हालिया आदेश के बाद स्पष्ट है कि पूरे प्रदेश में अगर कहीं भी कोई पुलिसकर्मी मिट्टी ले जा रहे लोगों को परेशान करेंगे तो उनके उसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। साथ ही कहीं भी अगर अवैध वसूली की शिकायत आई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।

शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि बीते सिर्फ एक साल में 192 भ्रष्ट अफसरों को बर्खास्त किया जा चुका है जबकि 415 अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इनमें से दर्जनों अफसर जेल भेजे जा चुके हैं। सरकार भ्रष्ट नौकरशाहों और कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी। जहां भी इस तरह की शिकायत आएगी वहां जवाबदेह अफसरों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे गिरी, पांच की मौत की सूचना 30 घायल

ये भी पढ़ें- छात्र के अपहरण में शामिल बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा

ये भी पढ़ें- भदोही पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: एक साल में 25 रेप, 15 हत्या

Related posts

किशोरी के साथ हुआ गैंग रेप, बीती रात प्रेमी ने फोन से बुलाकर कर अपने साथियो के साथ किया गैंग रेप, पीड़िता ने पुलिस से की आरोपी एवम उसके 3 साथियों की शिकायत, पुलिस ने 1 नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच में जुटी, कोखराज इलाके की रहने वाली किशोरी के साथ पूरामुफ्ती इलाके के कोइलहा में हुआ है गैंगरेप, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दे रही है दबिश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जेवर गैंगरेप: हमने कभी जीरो क्राइम की बात नहीं की- सुरेश खन्ना!

Kamal Tiwari
7 years ago

वृक्षारोपण से ज्यादा वृक्षों का संरक्षण करना जरूरी: सुरेश खन्ना!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version