उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में नई खनन नीति का प्रस्ताव पारित किया था, जिसके तहत एंटी-भू माफिया टास्क फ़ोर्स(anti land mafia task force) का गठन किया गया था। इसी क्रम में शनिवार 10 जून को सूबे के मुरादाबाद जिले में एंटी-भू माफिया टास्क फोर्स ने अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की।
एंटी-भू माफिया की कार्रवाई से मचा हड़कंप(anti land mafia task force):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में अवैध खनन को लेकर एंटी-भू माफिया टास्क फोर्स(anti land mafia task force) का गठन किया था।
- जिसके बाद शनिवार को मुरादाबाद जिले में एंटी-भू माफिया ने कार्रवाई की।
- एंटी-भू माफिया टास्क की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया।
- इस दौरान टास्क फोर्स ने थाना स्तर, राजस्व स्तर पर 13 भू-माफियाओं को चिन्हित किया।
सपा के वर्तमान विधायक बेटे समेत फंसे, पूर्व विधायक का नाम भी शामिल(anti land mafia task force):
- मुरादाबाद जिले में एंटी-भू माफिया ने शनिवार को अपनी कार्रवाई के दौरान कुल 13 लोगों को चिन्हित किया है।
- जिसमें समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक हाजी रिजवान का नाम भी सूची में शामिल है।
- इसके अलावा हाजी रिजवान के बेटे उवैश उर्फ़ कल्लन का नाम भी लिस्ट में शामिल है।
- साथ ही पूर्व सपा विधायक हाजी युसूफ अंसारी का नाम भी लिस्ट में शामिल है।
- जिसके बाद टास्क फोर्स ने 13 भू-माफियाओं के खिलाफ डोजियर बनाने को पत्र भी लिखा है।
- पुलिस डोजियर के बाद ही इन 13 लोगों को भू-माफिया घोषित किये जायेगा।
- साथ ही टास्क फोर्स ने सम्बंधित थानों और सीओ को जल्द कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की फिर होगी जीत-अमित शाह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें