हाथरस : कहते है की भारत में हर काम जुगाड़ से होता है. आजकल कुछ ऐसा ही जुगाड़ प्रेमी जोड़ों ने भी एंटी रोमियो स्क्वायड से बचने के लिए भी खोज निकाला है. मामला हाथरस का है जहाँ पर एक रुपये देकर अस्पताल में प्रवेश कर बीते कई दिनों से प्रेमी युगल रासलीला कर रहे है. कर्मचारियों के अनदेखी के चलते ये इश्कबाजी काफी दिनों से क़स्प्ताल परिसर में क्घल रही है लेकिन किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है .

लाख किये जतन पर नहीं हो पाए सफल

  • योगी सरकार जितने भी जतन क्यों न कर ले प्रेमी जोड़ो को अलग करना उनके बस की बात नहीं.
  • मामला इस बात को पूरी तरह से साबित करता है कि प्रेमी जोड़ो को अलग नहीं किया जा सकता है.
  • भाजपा सरकार में मनचलों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन हुआ था.
  • एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन के बाद खुलेआम प्रेमी जोड़ो का दिखाई देना बंद हो गया था.
  • हमारी युवा पीढ़ी कुछ सुधर सके ऐसी ही कुछ सरकार की मशा थी.
  • हाथरस के जिला अस्पताल में रोजाना चार से पांच प्रेमी युगल एक दुसरे से मिलने को पुच जाते है.
  • कुछ समय के लिए जरुर ही पार्को और सड़को पर प्रेमी जोडो का दिखना बंद हो गे था.
  • लेकिन कुछ समय में हे प्रेमी जोडो ने इसका तोड़ निकाल लिया.
  • प्रेमी जोडो ने प्यार को अंजाम देने के लिए भले ही खुले आम घूमना बंद कर दिया हो.
  • लेकिन प्यार करने के लिए उन्होंने एक नया ठिकाना खोज लिया है .
  • सरकारी कर्मियों की अनदेखी से एक रूपये में सरकारी अस्पतालों में इनका टाइम पास हो रहा है.
  • हाथरस के जिला अस्पताल में प्रेमी युगल आते हैं और एक रूपये का पर्चा बनबाते है.
  •  पर्चा बनवाने के बाद प्रेमी युगल किसी ऐसे सर्जन के पास जाते हैं जिसके पास बहुत भीड़ हो.
  • ऐसे में कई घंटों बाद ही उनका नंबर आएगा, पर्चा लगाने के बाद शुरू होता है इनका प्रेमालाप.
  • जब मीडिया कर्मियों ने एक जोड़े से बात की तो खुद को भाई बहिन बताने लगे.
  • सफाई कर्मी मनोज से बात की गई तो उसने बताया की अगर इनको जाने के लिए कहा जाता है तो अकड़ने लगते है .
  • अस्पताल के सीएमएस डॉ.आई बी सिंह  ने कहा की मामला उनके संज्ञान में आया है.
  • और ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें