लखनऊ. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती वर्ष की तैयारी में प्रदेश की भाजपा सरकार कुछ नया करने के विचार में है. इसी क्रम में योगी सरकार अंत्योदय बस सेवा शुरू करने की योजना बना चुकी है. भगवा रंगों की इन बसों को 25 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा
यह है पूरा मामला
- योगी सरकार 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाने की योजना में है.
- उस दिन राज्य सरकार की ओर से अंत्योदय बस सेवा को शुरू किया जाएगा.
- जानकारी के मुताबिक, इन बसों का किराया आम रोडवेज बसों से कम होगा.
- हालांकि, इस संबंध में एक-दो दिन के भीतर परिवहन मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- फिलहाल, इन बसों के रंगरूप को लेकर एक डमी पिक तैयार की गई है.
- बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर होने वाले इस शुभारंभ को लेकर तैयारी तेज हो गई है.
- इस संबंध में अधिकारियों को समय रहते सारे कार्य निपटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
- वहीं, आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है.
- कानपुर में इन बसों को तैयार करने की योजना है.