अपना दल के स्थापना दिवस पर मां-बेटी अलग-अलग रैलियां आयोजित करके शक्ति प्रदर्शन कर रहीं हैं। मालूम हो कि 4 नवम्बर 1995 को अपना दल का गठन हुआ था। उसके बाद हर साल 4 नवम्बर को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाता है। पार्टी के संस्थापक डा. सोने लाल पटेल के निधन के बाद परिवार में अधिकारों को लेकर जो जंग छिड़ी, उसने पार्टी को दो हिस्सों में बांट दिया है।
- स्थापना दिवस के इस मौके पर अपना दल दो धड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है।
- मां कृष्णा पटेल और बेटी अनुप्रिया पटेल अलग-अलग राह पर हैं और उनके समर्थक भी दो गुटों में बंटे हुए हैं।
- पार्टी में विभाजन के बाद केन्द्र में मंत्री बनीं अनुप्रिया पटेल भाजपा के निकट आ गईं।
- वहीं, कृष्णा पटेल का भाजपा से अलगाव होता चला गया।
- विधानसभा चुनाव में अनुप्रिया भाजपा के सहयोगी दल के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।
- तो कृष्णा पटेल धड़े ने अकेले ही चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अपना दल में मां, बेटी के झगड़े से असमंजस में पटेल समाज
अनुप्रिया की जनसंवाद महारैलीः
- केन्द्रीय मंत्री और अपना दल सांसद ने रैली के लिए कृष्णा पटेल धड़े के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के संसदीय क्षेत्र को चुना है।
- अनुप्रिया पटेल की जनसंवाद महारैली के द्वारा प्रतापगढ़ में हुंकार भरने को तैयार हैं।
- प्रतापगढ़ में विश्वनाथगंज विधानसभा स्थित सरदार पटेल जूनियर हाईस्कूल मैदान में अनुप्रिया पटेल की रैली होगी।
- इसमें विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र प्रसाद पाल होंगे।
- जबकि रैली की अध्यक्षता विधायक व प्रदेश अध्यक्ष आर.के.वर्मा करेंगे।
कृष्णा पटेल की स्थापना दिवस रैलीः
- मां कृष्णा पटेल ने बेटी अनुप्रिया पटले के संसदीय क्षेत्र में रैली का आयोजन किया है।
- कृष्णा पटेल धड़ा मिर्जापुर में कचहरी के पास सिटी क्लब मैदान में स्थापना दिवस रैली आयोजित कर रहा है।
- इसमें मुख्य अतिथि कृष्णा पटेल और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल होंगी।