केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि गुजरात में बीजेपी को कठिन और दमदार लड़ाई का सामना करना पड़ा है, इसलिये पार्टी को जीत का दोगुना मजा लेना चाहिये। स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कानपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि जीत का एकतरफा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनप्रिय नीतियों और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीतिक सूझबूझ को जाता है।
कांग्रेस के कारण राज्य सभा में लटका बिल
- केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिय पटेल एनडीए के घटक “अपना दल” की अध्यक्ष हैं।
- उत्तर प्रदेश में पटेल और कुर्मी वोटों पर अच्छी पकड़ के कारण उनकी पार्टी को केन्द्र व राज्य दोनों मन्त्रिमण्डलों में भागीदारी मिली हुई है।
- गुजरात में अपना दल ने कोई उम्म्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारा था लेकिन पाटीदार आन्दोलनों के बीच उसने गठबन्धन धर्म निभाते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे थे।
- अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने वाला बिल संसद के चालू सत्र में राज्य सभा में फिर से पेश किया जायगा।
- यदि कांग्रेस ने इसका फिर से विरोध किया तो उनके पिछड़ा वर्ग प्रेम की कलई खुल जायेगी।
- अनुप्रिया ने कहा कि अपना दल की मांग पर केन्द्र सरकार लोकसभा में बिल पास करा चुकी है।
- लेकिन कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के कारण ये राज्य सभा में लटका हुआ है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें