उत्तर प्रदेश सरकार के किसी भी आयोजन में नहीं होंगी शामिल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

भाजपा व उत्तर प्रदेश सरकार की अनदेखी से आहत होकर अपना दल (एस) ने फैसला किया है कि वह यूपी में प्रदेश सरकार के किसी भी आयोजन में  नही होंगे शामिल। मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार अनुप्रिया पटेल व पार्टी के अध्यक्ष अशीष पटेल यूपी में अब उनकी सरकार के किसी भी प्रोग्राम में शामिल नही होंगे।

  • वही बुधवार को देवरिया में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में भी अनुप्रिया  नहीं हुईं थी शामिल।
  • अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सीधे दिल्ली चली गईं थी।
दरअसल जाने क्या था मामला
  • सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में अनुप्रिया को न किया गया आमंत्रित
  • दूसरे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को किया गया था आमंत्रित।
  • इस पर आशीष पटेल ने तीखा विरोध जताते हुए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर लगातार अपनमानित करने का लगाया आरोप।
भाजपा का अगर यही रहा रवैया तो लोकसभा चुनाव में एनडीए पर बने रहना होगा उनके लिए मुश्किल: अनुप्रिया पटेल

उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भाजपा का यही रवैया रहेगा तो लोकसभा चुनाव में एनडीए में बने रहना मुश्किल हो सकता है। अब अपना दल (एस) ने यह तय किया है कि जब तक सहयोगी दलों को अपमानित करने के भाजपा के रवैये में सुधार को लेकर भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व कोई निर्णायक कदम नहीं उठाता है तब तक अनुप्रिया व आशीष पटेल समेत पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी भी राज्य सरकार के कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करेंगे।

  • आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की।
  • उन्होंने कहा कि अब मामला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के पाले में है।
  • उनको ही इस मसले का हल निकालना है।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें