राजधानी के 173 पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से खड़े सपा-कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डॉॅ. अनुराग सिंह भदौरिया ने गुरूवार को भी क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान जारी रखा।
पदयात्रा कर मांगे वोट
- डॉॅ. भदौरिया ने गुरूवार को अपने पैदल जनसंपर्क अभियान के दौरान एचएएल के पास आजाद मार्केट, शास्त्री मार्केट में प्रचार किया।
- वहीं उसके बाद डॉॅ. भदौरिया ने गुरूवार को लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड,
- शादाब कॉलोनी व निशातगंज चौथी गली में घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर पंजे पर मुहर लगाने की अपील की।
- उन्होंने कहा कि जीत के बाद मेरा लक्ष्य पूर्वी क्षेत्र का सर्वागीण विकास रहेगा।
- वहीं रामस्वरूप कॉलेज व शक्ति नगर में सर्मथकों के साथ बैठक में डॉॅ. भदौरिया ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने तथा सा प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए इन चुनावों में सपा-कांग्रेस की सरकार को पूर्ण बहुमत दिलाने की अपील की।
- इसके अलावा बसपा प्रत्याशी सरोज कुमार शुक्ला बहन मायावती को मजबूत करने व हाथी चुनाव चिन्ह पर वोट डालने की पूर्वी विधानसभा क्षेत्रवासियों से अपील की और जनता के बीच में निकलकर वोट मांगा।
- यही नहीं भाजपा से आशुतोष टण्डन व निर्दली प्रत्याशी प्रभुनाथ राय,
- निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश बहादुर सिंह ने भी प्रचार किया।
- इसके अलावा बीकेटी क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गोमती यादव,
- लोकदल प्रत्याश्याी राजेन्द्र यादव, बीजेपी प्रत्याशी अविनाश त्रिवेदी व बीएसपी के नकुल दुबे ने गांवों को दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपीली की।