उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के लिए आगामी चुनाव से पहले मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, 2017 के चुनाव से पहले पार्टी के कई चेहरों ने पार्टी को बीच मंझधार में छोड़ दिया है। वहीँ जब चुनाव में कुछ समय ही बाकी है, बसपा में पार्टी छोड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
हसन बंधुओं ने बसपा छोड़ सपा का थामा दामन:
- उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बसपा को एक बाद फिर झटका लगा है।
- इस बाद पार्टी के प्रत्याशी हसन बंधुओं ने बसपा का दामन छोड़ दिया है।
- बसपा के पूर्व नेता कमर और अनवर हसन ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने हसन बंधुओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
बसपा ने दोनों को दिया था टिकट:
- बसपा के दो बड़े मुस्लिम चेहरे शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
- कमर और अनवर हसन ने बसपा को एक बार फिर से झटका दे दिया है।
- गौरतलब है कि, हसन बंधुओं को पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी बनाया गया था।
- अनवर हसन कैराना विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी थे।
- वहीँ कमर हसन को बसपा ने बुढ़ाना से अपना प्रत्यशी बनाया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें