सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु ’अपर्णा यादव’ यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया। अपर्णा यादव नामांकन दाखिल करने के लिए पति प्रतिक यादव के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची थी।
अपर्णा यादव ने दाखिल किया नामांकन
- अपर्णा यादव को समाजवादी पार्टी ने कैण्ट विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।
- इस सीट के लिए उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
- नामांकन दाखिल करने के साथ ही अपर्णा ने अपनी विरोधी रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।
- रीता बहुगुणा जोशी इस बार बीजेपी के टिकट पर अपनी परम्परागत कैण्ट सीट से चुनाव लड़ेंगी।
- रीता ने 2012 में कांग्रेस के टिकट पर कैण्ट सीट पर जीत हासिल की थी।
- लेकिन उन्होंने इस बार कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का हाथ दामन थाम लिया।
पति और बेटी के हाथ से दाखिल कराया नामांकन
- अपर्णा यादव से अपना नामांकन बेहद भावुक पलों के बीच दाखिल किया।
- उन्होंने पति प्रतीक यादव और बेटी प्रथमा के हाथ से अपना नामाकंन दाखिल करवाया।
अपर्णा के साथ प्रतीक
- मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव राजनीति से दूर रहते है।
- उन्होंने सपा कहल के बीच भी मीडिया से दूरी बनाकर रखी थी।
- लेकिन आज उन्होंने अपर्णा का साथ दिया और उनके कहने पर नामांकन के लिए साथ आएं।
अपर्णा के टिकट को लेकर था विवाद
- सामाजवादी पार्टी में कलह के दौरान अपर्णा यादव को टिकट देने के नाम पर भी विवाद उठा था।
- जानकारी के अनुसार अपर्णा को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है।
- ऐसे में शिवपाल यादव से दूरी बनने के बाद सीएम अखिलेश अपर्णा को टिकट नहीं देना चाहते थे।
- लेकिन मुलायम सिंह के दबाव के बाद उन्हें अपर्णा यादव को टिकट देना पड़ा।