समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव भले ही पुत्र अखिलेश या भाई शिवपाल सिंह यादव के मामले में असमंजस में हों लेकिन उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव तो चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ हैं। अपर्णा यादव ने साफ कह दिया है कि अगर उनको अखिलेश यादव या शिवपाल सिंह यादव में से किसी एक को चुनने का अवसर मिलेगा तो वह चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ रहेंगी। इसके साथ ही अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

राम मंदिर निर्माण पर बोली अपर्णा यादव :

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। इसके लिए हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। अपर्णा यादव बाराबंकी में थी जहाँ उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हमें इंतजार करना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। अपर्णा यादव किसी भी मसले पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है। वे सपा परिवार में शिवपाल यादव के गुट की मानी जाती है। उन्होंने साथ में कहा कि मैं बीजेपी के साथ नहीं बल्कि राम के साथ हूँ।

शिवपाल चाचा का किया समर्थन :

अपर्णा यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव के साथ सामाजिक काम में लगी रहती हैं। अपर्णा यादव ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी पार्टी से अलग होने से बड़ा असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला तो अखिलेश या शिवपाल में से वह अपने चाचा शिवपाल और नेता जी मुलायम सिंह यादव को चुनेंगी। अपर्णा यादव के इस बयान से यादव परिवार की जंग खुलकर सामने आ गयी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें