यूपी के चुनावी महासंग्राम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भाजपा की मुश्किल बढ़ा दी है। उन्होंने अपना दल से 4 प्रत्याशियों की सूची जारी करके बवंडर खड़ा कर दिया है।
अनुप्रिया के बागी हुए तेवर
- दरअसल अनुप्रिया पटेल ने यूपी विधान सभा चुनाव 2017 के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तहत अपना दल (सोनेलाल) से चार प्रत्याशी घोषित किये हैं।
- इनमें विधानसभा क्षेत्र संख्या 391 सेवापुरी वाराणसी से नील रतन सिंह पटेल (नीलू), 387 रोहनिया वाराणसी से उदय सिंह पटेल, 398 चुनार मिर्जापुर से अनिल सिंह पटेल और 399 मड़िहान विधानसभा क्षेत्र मिर्जापुर से शिवकुमार सिंह उर्फ पिंटू पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
- बताया जा रहा है अनुप्रिया अन्य प्रत्याशियों की शीघ्र ही सूची जारी करेंगी।
अपना दल सोनेलाल ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट! #UPElection2017 pic.twitter.com/oMbGQXIJui
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 8, 2017
- उन्होंने ने बीजेपी से बगावत कर चुनार और मड़िहान में प्रत्याशी उतारे हैं।
- अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी गठबंधन से चुनार और मड़िहान के सीट पर दावा किया था।
- बीजेपी ने अनुप्रिया का दावा खारिज कर अपने प्रत्याशी पहले ही उतार दिए।
- इसके बाद अनुप्रिया ने बागी तेवर दिखाए।
- हलाकि अनुप्रिया के इस बागी तेवर से गठबंधन भी टूट सकता है।