अपना दल की राष्ट्रीय, प्रांतीय, मंडल तथा जिला कार्यसमिति की संयुक्त बैठक शनिवार को केन्द्रीय कार्यालय अपना दल लालबाग लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
चुनौतियों का करना है सामना
- बैठक में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने उत्तर प्रदेश के संपन्न होने वाले चुनाव में तन-मन-धन से जुटने का आह्वान किया।
- उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारे सामने बहुत चुनौतियां हैं हम अपने संगठन के सहारे उन चुनौतियों का सामना करते हुए पूरी ताकत से उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अपना दल की आवाज को पहुंचाना चाहते हैं।
- एक-एक कार्यकर्ता समय की नजाकत को समझे और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपना दल की विचारधारा को मतदाताओं तक पहुंचाने में कोई कोर कसर न छोड़ें, यही मेरा आप लोगों को नव वर्ष का संदेश एवं आदेश है।
विरोधी केन्द्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें
- अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पलल्वी पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसान-कमेरा विरोधी केन्द्र सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर सरकार के चरित्र को उजागर करें।
- उन्होंने कहा कि ढाई वर्षों से केन्द्र की सत्ता संभाले भाजपा सरकार ने किसानों, गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों तथा व्यापारियों को मुंगेरीलाल के सपने ही दिखाए हैं।
- आज यह तबका अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए बिकल्प के रूप में अपना दल की ओर देख रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें