सत्ता मिलते ही विधायकों के तेवर बदल जाते हैं. बात करने के अंदाज में अचानक बदलाव आ जाता है. विधायक जब किसी अधिकारी से बात करते हैं तो ये भूल जाते हैं कि किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्हें सत्ता की ऊंचाई के आगे सब कुछ बौना लगता है. इसी प्रकार का एक मामला सिद्धार्थनगर में सामने आया है.
https://youtu.be/ACIFuhgroGw
अपना दल के विधायक (amar singh chaudhary) ने दी लेखपाल को धमकी:
- शोहरतगढ़ से बीजेपी समर्थित अपना दल के विधायक अमर सिंह चौधरी ने इटवा तहसील के लेखपाल को धमकी दी.
- इस धमकी का ऑडियो वायरल हुआ है.
- शुरुआती बातचीत में विधायक लेखपाल को नसीहत दे रहे हैं कि जनता के बीच जाकर काम करें, काम में पारदर्शिता लायें.
- दोनों लोगों के बीच बहस के बढ़ती ही जाती है जिसके बाद विधायक लेखपाल को घसीटने की बात करते हैं.
- विधायक अपने नाम का धौंस जमाते हुए लेखपाल को देख लेने की बात करते हैं.
- ऑडियो में अपना दल विधायक अमर सिंह चौधरी की आवाज बताई जा रही है.
- लेखपाल का कहना है उनको धमकाया जा रहा है.
- वहीँ विधायक लेखपाल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है.
- अपना दल विधायक ने इलाके के इटवा तहसील के लेखपाल जीतेंद्र यादव को धमकी दी है.