Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अपना दल (एस) ने मनायी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

अपना दल (एस) ने मनायी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

आदिवासी समाज की दशा व दिशा बदलने एवं देश की आजादी के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने अपने प्राणों की आहूती दे दी : राजकुमार पाल, प्रदेश अध्यक्ष

आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती अपना दल (एस) के 1ए, मॉल एवेन्यू स्थित कैम्प कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार पाल ने राष्ट्रनायक, स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं क्रांतिदूत भगवान बिरसा मुंडा जी को याद करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने आदिवासी समाज को जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा देने एवं उनकी दशा व दिशा बदलने के लिए संघर्ष किया एवं देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूती दे दी।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद श्री नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने आदिवासी समाज को जल, जंगल, जमीन, व उनके सांस्कृति विरासत की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहूति दे दी। आज उनके त्याग एवं बलिदान के बारे में आने वाली पीढी को बताने की जरूरत है, यही भगवान बिरसा मुंडा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति, विनोद गंगवार, दर्जा प्राप्त मंत्री राम लखन पटेल, वरिष्ठ नेता केके पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, युवा मंच के प्रदेश महासचिव संजीव सिंह राठौर, मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष सुजीत पटेल, रत्नेश पटेल, डॉ. धर्मेंद्र नाथ तिवारी, दुष्यंत सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

70 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा- केपी मौर्या!

Kamal Tiwari
7 years ago

गाजीपुर में घोटालेबाज, कफन चोर चेयरमैन

Sudhir Kumar
7 years ago

तस्वीरें: शीतकालीन शिविर में नन्हें बच्चों ने की जमकर मस्ती!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version