अपना दल की राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक केन्द्रीय कार्यालय लखनऊ में कृष्णा पटेल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल उपस्थित थीं और प्रदेश के अध्यक्ष छोटेलाल मौर्य भी मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव के लिए हुई चर्चा

  • बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
  • जिसमें निर्णय के मुताबिक प्रत्याशी चयन से लेकर, तालमेल के सम्बन्ध में राष्ट्रिय अध्यक्ष को सर्वाधिकार होगा।
  • बैठक में पार्टी के घोषणा पत्र के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा हुई।
  • घोषणा पत्र तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है।
  • अपना दल अपनी नीतियों के तहत सम्मान जनक सीटों के साथ किसी भी समान विचारधारा वाली पार्टी से तालमेल सम्भव है।
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अपना दल अपने झण्डे और अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगा।
  • कानूनी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की पूरी की जायेगी।
  • दल के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरबी सिंह पटेल ने कहा कि ‘अपना दल में सुलह की कोशिश’ जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्मंत्री भारत सरकार द्वारा कहा गया है कि सुलह का प्रस्ताव बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया है।
  • यह बयान निराधार है अभी तक राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कार्यालय को सुलह का प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुआ है।
  • समाज को भ्रमित न किया जाए और पल्लवी पटेल अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और उन्हीं को चेहरा बनाते हुए उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें