अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने शनिवार को केन्द्रीय कार्यालय लखनऊ में एक मीटिंग के दौरान कहा कि आरएसएस दलित एवं पिछड़ा आरक्षण की धुर विरोधी है। जबकि उनकी बहन अनुप्रिया पटेल भाजपा का समर्थन कर रही हैं।

आरएसएस से पैदा हुई भाजपा

  • आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने जयपुर में दलित और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने की बात कही।
  • इसी प्रकार आरएसएस के सरसंघ संचालक मोहन भागवत द्वारा बिहार चुनाव के पूर्व आरक्षण समाप्त करने की बात कर चुके हैं।
  • आरएसएस से पैदा हुई भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह परिवर्तन यात्रा के दौरान अपने बयानों में कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाओं।
  • हम आरक्षण खत्म कर देंगे। इसी प्रकार केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने भी आरक्षण की समीक्षा की बात करती है। इनकी मंशा साफ नहीं है।
  • भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा, दलित आरक्षण की विरोधी है जो आरएसएस का एजेण्डा भारतीय जनता पार्टी को मिलता है वही कार्य भाजपा करती है।

अपने बलबूते पर 150 सीटों लड़ेंगे चुनाव

  • उन्होंने कहा कि आरएसएस ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भी झूठा साबित करते हुए आरक्षण समाप्त करने की बात कही है।
  • ऐसा कहीं भी सबूत नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि अम्बेडकर ने कहा था जब तक सामाजिक गैर बराबरी समाप्त नहीं होती।
  • शिक्षा में समान भागीदारी नहीं होती। जब तक आर्थिक विपन्नता समाप्त नहीं होगी, तब तक आरक्षण खत्म नहीं किया जा सकता है।
  • उन्होंने कहा कि अपना दल स्पष्ट करना चाहता है कि पहले आप अपने यहां आरक्षण लागू करो दलित, पिछड़ों एवं महिलाओं को आरएसएस का सरसंघ संचालक बनाओ फिर आरक्षण खत्म करने की बात करना शोभा देगा।
  • आरक्षण खैरात में नहीं मिला है। इसके पीछे हमारे महापुरुषों का संघर्ष रहा है।
  • अपना दल गठबन्धन से चुनाव लड़ेगा या अपने बलबूते पर 150 सीटों पर चिन्हित विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगा।
  • इस पर निर्णय एक-दो दिन में हो जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें