अयोध्या गोली कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ एसीजेएम प्रथम के न्यायालय में दाखिल परिवाद हुआ है. अपने जन्म दिवस पर दिए गए बयान के बाद परिवाद दाखिल हुआ है. गायत्री पाण्डेय ने मुलायम सिंह के खिलाफ परिवाद दाखिल करते हुए साजिश का आरोप लगाया है.
जन्मदिन के मौके पर मुलायम सिंह यादव ने दिया था बयान:
- समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन पार्टी कार्यालय में मनाया गया था.
- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंच के साथ अखिलेश यादव व कई शीर्ष नेता भी मौजूद थे.
- इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या विवाद पर बड़ा बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि अयोध्या में 20 नहीं 28 कारसेवक मरे थे.
- मुलायम सिंह यादव ने पुलिस की गोली से 20 नहीं 28 मरे थे.
- मुलायम सिंह यादव ने कहा कि 8 और लाशें 6 महीने बाद पता चली थी.
- कितने भी मरते परवाह नहीं, देश बचाया देश की एकता के लिए गोली चलवाई थी.
- गोली नहीं चलवाता तो देश टूट जाता.
- साथ ही मुलायम सिंह यादव को शाल उढ़ाकर अखिलेश ने उनका स्वागत किया.
- इसके बाद मंच से बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश पर बड़ा बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को पहले भी आशीर्वाद देते रहे हैं, आगे भी देते रहेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें