वाराणसी के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल अब तक नहीं थमा है. शनिवार रात में हालात और बिगड़ गए जब पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया था. वहीँ सीएम योगी द्वारा इस घटना की जाँच कमिश्नर को सौंपी गई थी. अब इस मामले में न्यायिक जाँच के आदेश भी दे दिए गए हैं. इस प्रकरण में BHU VC (bhu vc) की खूब आलोचना हुई.
वीसी के अधिकार सीज:
- BHU में लाठीचार्ज की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर ओंकारनाथ सिंह ने इस्तीफा दे दिया था.
- वहीँ CM योगी ने कहा था कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
- छात्रों को तंग न किया जाए लेकिन अराजक तत्वों से सख्ती से निपटे प्रशासन.
- जबकि कल वीसी गिरीश चंद्र त्रिपाठी के प्रशासनिक अधिकार सीज़ कर दिए गए.
- वो कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकेंगे.
- वहीँ रॉयना सिंह को चीफ प्रॉक्टर नियुक्त कर दिया गया था.
- बता दें कि VHU वीसी का कार्यकाल भी ख़त्म होने जा रहा है.
- वहीँ BHU लाठीचार्ज की घटना के बाद VC गिरीश चन्द्र त्रिपाठी की जमकर आलोचना हुई है.
- पीएम मोदी और सीएम योगी ने लाठीचार्ज की घटना का संज्ञान लिया था.
- सीएम योगी ने छात्रों पर दर्ज मुक़दमे वापस लेने के आदेश भी दे दिए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें