Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

19 नवंबर से करें 49,568 सिपाहियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आखिरकार पुलिस और पीएसी के 49,568 सिपाहियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी। आवेदक 19 नवंबर से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख आठ दिसंबर 2018 रखी गई है। भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है। भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की उम्र एक जुलाई 2018 को 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष न हो। वहीं महिला अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष न हो। कोर्ट के आदेश के तहत वर्ष 2017 में भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को एक वर्ष की छूट दी जाएगी।

49,568 पदों में से 31,360 पद सिविल पुलिस के सिपाहियों के और 18,208 पद पीएसी के हैं। सिविल पुलिस के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकेंगे जबकि पीएसी के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए 400 रुपये शुल्क रखा गया है। इसका भुगतान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान के लिए आखिरी तारीख 8 दिसंबर और ऑफलाइन भुगतान के लिए 10 दिसंबर की तारीख रखी गई है। सिपाही भर्ती 2018 के विज्ञापन में 49568 पदों के लिए वैकेंसी निकली है।

हालांकि सीएम के निर्देश पर जब प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी और डीजी भर्ती बोर्ड ने प्रेस कांफ्रेंस की थी तो 51216 पदों पर भर्ती होने की बात कही थी। पहले ऑनलाइन आवेदन एक नवंबर से शुरू होने थे। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते आवेदन 19 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन जांच में सही पाए जाएंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा 300 अंक की होगी। गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग होगी। लिखित परीक्षा के बाद चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पड़ताल और शारीरिक मानक परीक्षण होगा। इसमें सफल होने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में मौका मिलेगा, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ अधिकतम 25 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।

बोर्ड के मुताबिक सिविल पुलिस के 31,360 पदों में से 15,681 पद सामान्य वर्ग के, 8,467 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के, 6,585 पद अनुसूचित जाति के और 627 पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रखे गए हैं। वहीं पीएसी के 18,208 पदों में से 9,104 सामान्य वर्ग के, 4,916 अन्य पिछड़ा वर्ग के, 3,824 अनुसूचित जाति के और 364 पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रखे गए हैं। भर्ती में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए दो प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्ड के लिए पांच-पांच प्रतिशत और सिविल पुलिस में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण रखा गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

उमा भारती का विवादित बयान, अखिलेश यादव को बताया पिता की कमाई में पलने वाला

Shashank
6 years ago

मथुरा: आबकारी विभाग ने अवैध शराब सहित 2 तस्कर किए गिरफ्तार

Shivani Awasthi
6 years ago

भदोही : अवैध तरीके से संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल में प्रसूता के नवजात बच्चे की मौत।

Desk
4 years ago
Exit mobile version