बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत आई है। नियुक्ति में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से समन भेजा गया है। नियुक्तियों में एससी के रिजर्वेशन को लागू करने में अनियमित्ता की शिकायत बहराइच की सांसद साधवी सावित्री भाई फूले की ओर से आयोग में की गई थी। जिसके बाद आयोग में सुनवाई भी हुई।
ये भी पढ़ें : विवि शिक्षकों ने छोड़ी कक्षाएं तो होगी कार्रवाई!
27 जुलाई को दूसरी सुनवाई
- बीबीएयू में नियुक्तियों में एससी के रिजर्वेशन को लागू करने में अनियमित्ता की शिकायत आयी थी।
- ये शिकायत बहराइच की सांसद साधवी सावित्री भाई फूले की ओर से आयोग में की गई थी।
- उनकी शिकायत पर छह जुलाई को आयोग में सुनवाई भी हुई।
- इसमें कुलपति प्रो. आरसी सोबती कोई भी रिपोर्ट लेकर नहीं पहुंचे।
- ऐसे में उन्हें रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया।
- 27 जुलाई को आयोग में दोबारा इस मामले की सुनवाई है।
- जिसमें वीसी और रजिस्ट्रार सुनीता चंद्रा को भी बुलाया गया है।
- वीसी की ओर से जो रिपोर्ट आयोग में भेजी गई है।
ये भी पढ़ें : Lucknow Metro equipped with latest safety systems
- उसमें कहा गया है कि हमने जो भी नियुक्तियां की हैं वो नियमों के तहत की है।
- साथ ही आरक्षण के जो भी नियम है उनका पालन किया गया है।
- इसके लिए कमीशन ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
- कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर आयोग को एक माह में रिपोर्ट सौंपेगी।
- उसके बाद ही इस पूरे मामले पर आयोग अपना निर्णय लेगा।
- रजिस्ट्रार की ओर से एफओ पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए आयोग में शिकायत की गई है।
- एक सुनवाई आयोग में हो चुकी है और 27 को मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी और वीसी को आयोग ने बुलाया है।
- इस मामले पर एक तीन सदस्यीय कमिटी का गठन भी किया है।
ये भी पढ़ें : वीडियो: प्यार में प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या!